एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? पूरी जानकारी (2023) | What Is Affiliate Marketing Full Information in Hindi?

क्या आप एफिलिएट मार्केटिंग सीख रहे है और यह जानना चाहते है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए तो यह ब्लॉग सिर्फ आपके लिए है इसे पूरा पढ़ने के बाद आपके सभी सवाल के जवाब आसानी से मिल जायेगा। 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? – What is Affiliate Marketing in Hindi?

Affiliate Marketing को इस तरह समझ सकते है की जैसे मै किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट को मार्केटिंग के जरिये सेल्स कर रहा हु, जितने प्रोडक्ट बिकेंगे उन सब पे मुझे 10% या 20% तक का कमीशन मिलेगा, पैसे कमाने के इस बिज़नेस मॉडल को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग कहते है

एफिलिएट मार्केटर या एडवरटाइजर केवल उन प्रोडक्ट को ही सेल्स के लिए चुनते है जहा से उनको अच्छा खासा मुनाफा हो सके या कहे तो अधिक मात्रा में उनको सेल्स का कमीशन मिले।

जितनी मात्रा में आप कंपनी के प्रोडक्ट को सेल्स कराओगे आपको उतने ही सेल्स पे कंमिशन के रूप में पैसे मिलेंगे। आपने अपने कितने मात्रा प्रोडक्ट के सेल्स किये है उसे ट्रैक करने के लिए कंपनी उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को वेबसाइट पे ट्रक करती है जिस कंपनी को पता हो जाता है की आपके एफिलियेट लिंक से कितनी बिक्री हुई और उतने ही प्रोडक्ट पर आपको कमीशन मिलता है।  

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है? – How Does Affiliate Marketing Work in Hindi?

कोई एक कंपनी है और वो कंपनी बुक्स (किताबे) बनाती है और बेचती है, वो कंपनी अच्छा खासा सेल्स कर लेती है अब उसे अपने सेल्स को और दोगुना करना है तो वो क्या करेगा किसी एडवरटाइजर (एफिलिएट मार्केटर) से संपर्क करेगा जो उन लोगो तक इस कंपनी के प्रोडक्ट का एडवर्टिसमेंट करेगा जिनको उस प्रोडक्ट की जरूरत है। 

अब लोगों को उनके मोबाइल पे एडवर्टिसमेंट दिखेगा जोकि एडवरटाइजर द्वारा दिखाया जायेगा जो उनके हित में होगा तो consumer उस प्रोडक्ट को उस दिए गए एडवर्टिसमेंट के जरिये खरीद लेगा। 

एडवरटाइजर के लिंक के जरिये कंपनी के जितने प्रोडक्ट को लोग खरीदेंगे, उतने सेल्स का कमीशन एडवरटाइजर को वो कंपनी देगी। 

एफिलिएट मार्केटिंग काम करने के लिए, तीन अलग-अलग दलों को शामिल होना चाहिए:

01.सेलर और प्रोडक्ट निर्माता

02.एफिलिएट या एडवरटाइजर

03.कस्टमर 

आइए एफिलिएट मार्केटिंग की सफलता सुनिश्चित करने के लिए इन तीनों पक्षों द्वारा साझा किए गए जटिल संबंधों को समझते है।

1.सेलर और प्रोडक्ट निर्माता। Seller and Product Manufacturer

सेलर, चाहे वह एक एंटरप्रेन्योर हो या व्यापारी, प्रोडक्ट निर्माता, या रिटेलर होता है, जिसका प्रोडक्ट बाजार में आता है। प्रोडक्ट एक भौतिक वस्तु हो सकता है, जैसे घरेलू सामान, या कोई सेवा, जैसे मेकअप ट्यूटोरियल।

सेलर को मार्केटिंग में सक्रिय रूप से शामिल होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन वे एडवटाइज़र भी हो सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े revenue sharing से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, सेलर एक ईकॉमर्स व्यापारी हो सकता है जिसने ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय शुरू किया और अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए एफिलिएट वेबसाइटों को भुगतान करके नए दर्शकों तक पहुंचना चाहता है।

या सेलर एक SaaS कंपनी हो सकती है जो अपने मार्केटिंग सॉफ़्टवेयर को बेचने में मदद करने के लिए सहयोगी कंपनियों का लाभ उठाती है।

2. एफिलिएट या एडवरटाइजर। Affiliate or Advertiser

जिसे हम एडवरटाइजर के नाम से भी जानते है, एफिलिएट या तो एक व्यक्ति या एक कंपनी हो सकती है जो संभावित उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक तरीके से सेलर के प्रोडक्ट का मार्केटिंग करती है।

दूसरे शब्दों में, एफिलिएट उपभोक्ताओं को यह समझाने के लिए प्रोडक्ट को बढ़ावा देता है कि यह उनके लिए मूल्यवान या फायदेमंद है और उन्हें प्रोडक्ट खरीदने के लिए राजी करता है। यदि उपभोक्ता प्रोडक्ट को खरीदता है, तो एफिलिएट को कमाई का एक हिस्सा प्राप्त होता है।

एफिलिएट के पास अक्सर एक बहुत स्पेशल दरसक होते हैं जिनके लिए वे बाजार में आते हैं। ये उपभोगताओ को ऐसे एडवर्टिसमेंट दिखते है जो उनके लाभ में हो और वो उपभोगता उस एडवर्टिसमेंट को देख के उसे खरीदने का मन बना ले और खरीद ले।  

3. उपभोक्ता। Consumer

उपभोक्ता (Consumer) इस एफिलिएट मार्केटिंग का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, क्योकि उपभोक्ता उनके प्रोडक्ट के खरीदारी करता है इसी लिए एफिलिएट मार्केटिंग के चालक उपभोक्ता हैं। एफिलिएटस इन प्रोडक्ट को उपभोगता के सोशल मीडिया, ब्लॉग और वेबसाइटों पर प्रचार करते हैं।

जब उपभोक्ता प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो सेलर और एफिलिएट कमीशन को आपस में बाट लेते है। कभी-कभी एफिलिएट यह बताकर उपभोक्ता के साथ आगे रहना पसंद करेगा कि वे अपनी बिक्री के लिए कमीशन प्राप्त कर रहे हैं। दूसरी बार उपभोक्ता अपनी खरीद के पीछे एफिलिएट मार्केटिंग बुनियादी ढांचे से पूरी तरह बेखबर हो सकते हैं।

किसी भी तरह से, वे एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से खरीदे गए प्रोडक्ट के लिए शायद ही कभी अधिक भुगतान करेंगे; लाभ के सहयोगी के हिस्से को रिटेल मूल्य में शामिल किया गया है। उपभोक्ता खरीद प्रक्रिया को पूरा करेगा और प्रोडक्ट को सामान्य रूप से प्राप्त करेगा, जिसमें वे एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

Affiliate Marketers पैसे कैसे कमाते है? – How does Affiliate Marketer Earn Money in Hindi?

अगर वास्तव में ऑनलाइन पैसे कमाना है घर बैठ कर और वोभी कम समय में किसी सस्ते तरीके से, इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प है। 
किसी प्रोडक्ट सेलर और उपभोगता (Consumer) को आपस में मिलाने का काम एक एफिलिएट मार्केटर करता है, परन्तु उसे अपने कमाई का हिस्सा कैसे मिलता है?  

एफिलिएट marketer को विभिन्न तरीकों से भुगतान किया जा सकता है:

1. प्रति बिक्री भुगतान | Pay Per Sale

यह स्टैंडर्ड एफिलिएट मार्केटिंग संरचना है। इस कार्यक्रम (Program) में, जब यूजर किसी प्रोडक्ट को खरीदता है जोकि एफिलिएट द्वारा दिए गए लिंक के जरिये से यूजर प्रोडक्ट खरीदता है, तब प्रोडक्ट सेलर उस ब्रिक्री का कुछ प्रतिसत एफिलिएट मार्केटर को भुगतान करता है 

2. प्रति लीड भुगतान | Pay Per Lead

प्रति लीड भुगतान एफिलिएट प्रोग्राम, लीड के कन्वर्शन के आधार पर एफिलिएट को भुगतान करता है।इस प्रोग्राम में एफिलिएट का काम होता की वो उपभोगता को सेलर या कंपनी के वेबसाइट पर जाने और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के लिए राजी करना चाहिए – चाहे वह कांटेक्ट फ़ॉर्म भरना हो, किसी प्रोडक्ट के ट्रायल के लिए साइन अप करना हो, समाचार पत्रिका की सबस्क्रिप्शन लेना हो, या सॉफ़्टवेयर या फ़ाइलें डाउनलोड करना हो।

3. प्रति क्लिक भुगतान | Pay Per Click

यह प्रोग्राम एफिलिएट को उपभोक्ताओं (User) को उनके मार्केटिंग प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट सेलर की वेबसाइट पर भेजने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। इसका मतलब यह है कि एफिलिएट को उपभोक्ता को इस हद तक अटैच करना होगा कि वे एफिलिएट की साइट से सेलर या कंपनी की साइट पर चले जाएंगे। एफिलिएट मार्केटर को सेलर के साइट पर प्रति क्लिक के हिसाब से भुगतान किया जाता है। 

Affiliate Marketing के लिए किस वेबसाइट पे Signup करे?

दोस्तों अगर आपको ये समझ में आ गया है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और यह कैसे काम करता है, अब आपको को सभी जरुरी जानकारी मिल गई है और आप को भी एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो (Affiliate Marketing) के किस वेबसाइट पे Signup करे?
1. Amazon Affiliate 

2. Flipkart Affiliate

3. Ebay Affiliate

4. Clickbank.

5. Commision Junction

 6. ShareASale

 दोस्तों ये ऊपर दिए गए कुछ एफिलिएट वेबसाइट है जहा आप Signup कर के ऑनलाइन घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग से ढेर सारा पैसा कमा सकते है। 

आज हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में क्या-क्या सीखा?

तो दोस्तों आज हमने ये जाना की एफिलिएट मार्केटिंग  क्या होता है? ये कैसे काम करता है?और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है। 
हमने ये भी जाना की ऐसे कौन-कौन से वेबसाइट है जहा अपना अकाउंट बना के हम एफिलिएट मार्केटींंग सुरु कर सकते है। 

तो दोस्तों आसा करता हु की आज आपके जितने भी सवाल थे एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित उन सभी के सवालो का जवाब मिल गया होगा जैस एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है? ये कैसे काम करता है? हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है? अगर आपको लगता है इस पोस्ट में कुछ सुधर की जरुरत है तो हमे कमेंट कर के बता सकते है।  

Leave a Comment