क्या आप यह जानना चाहते हैं गूगल Adsense क्या है? और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा – Google Adsense Kya Hai?
अगर आप भी अपने Blog का इस्तेमाल करके Google Adsense से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Google Adsense Meaning in Hindi, Google Adsense Pin क्या होता है? और Adsense का अकाउंट कैसे बनायें? यह सब पता होना चाहिए और हम आपको ये सब बताने वाले हैं।
बहुत लोग यह भी पूछते हैं की Google Adsense से पैसे कैसे कमाए तो इस ब्लॉग में आपको इसका भी जवाब मिल जाएगा। What is Google Adsense in Hindi?
CPC: Cost-Per-Click का मतलब होता है की Ad पर एक क्लिक करने के बाद आपको कितना पैसा मिला और Advertiser ने कितना पैसा दिया।
CTR : Click-Through-Rate का मतलब होता है की अगर आपके ब्लॉग के Ad को 100 लोगों ने देखा तो कितने लोगों ने उस Ad पर क्लिक किया, अगर 100 लोगों ने Ad देखा और 3 लोगों ने Ad पर क्लिक किया तो CTR 3% होगा।
RPM : Revenue-Per-Mile का मतलब होता है की हज़ार pageviews पर आपको कितनी earning होती है।
Impression : Impression का मतलब होता है की आपके Ad को सभी लोगों ने कितनी बार देखा है।
Google Adsense क्या है? पैसे कैसे कमाएं? – Google Adsense Kya Hai in Hindi?
Google Adsense एक Ad नेटवर्क है जो की वेबसाइट पब्लिशर्स को उनके ब्लॉग पर Ad लगाकर पैसे कमाने का मौका देता है और revenue का 68% पब्लिशर को देता है & 32% खुद रखता है।
Google Adsense Ad Programme, Google द्वारा 2003 के मध्य में शुरू किया गया था और वर्तमान में यह इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय Ad Programme है। यह साइट के मालिकों को अपने ट्रैफ़िक का monetize करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है – हर साल, Google अपने प्रकाशकों (Publishers) को $10 बिलियन से अधिक का भुगतान करता है।
Google Adsense के लाभ – Advantages of Google Adsense in Hindi?
- Google Adsense का इस्तेमाल करके आप अपने Blog या Website को monetize कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो
- अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ लिंक करना काफी आसान है,आपको सिर्फ अपने ब्लॉग पर Google Adsense का कोड लगाना होता है
- Google Adsense का इस्तेमाल करना बिलकुल Free और इसमें आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है
- Google Adsense को साल 2020 में Advertisers ने करीब $147 बिलियन का पेमेंट किया था अपने Ad को YouTube और वेबसाइट पर दिखाने के लिए
- Google Adsense के Ad का क्वालिटी काफी अधिक होता है इसलिए आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है
- Google Adsense के Ad, users के इंटेंट के हिसाब से दिखाए जाते हैं जिससे की यूजर को फायदा होता है
- आप जिस प्रकार का Ad अपने वेबसाइट पर दिखाना चाहते हैं वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं
- आपके Blog पर जितना ट्रैफिक बढ़ता है आपकी earning भी उतनी ही अधिक तेज़ी से बढ़ता है
Google Adsense कैसे काम करता है? – Google Adsense kaise kaam karta hai?
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Adsense के नियमों का पालन करते हुए Apply करना होगा
उसके बाद अगर आपका Adsense अकाउंट approve हो जाता है तो आपके Blog पर Adsense का Ad Code लगाना होगा।
Ad Code लगाने के बाद आपके ब्लॉग पर Ad दिखना शुरू हो जाएगा और जब भी कोई आपके ब्लॉग पर क्लिक करेगा तो आपको हर एक क्लिक का पैसा मिलेगा।
Google Adsense आपके वेबसाइट या Blog पर जो Ad दिखाता है वह Advertiser द्वारा लांच किया जाता है।
Advertiser, Google Adword पर अपना Ad campaign चालू करते हैं और अपने Ad को कहाँ दिखाना है यह सुनिश्चित करते हैं उसके बाद Google Adword उन सभी Ads को वेबसाइट और YouTube वीडियोस में दिखाता है।
जिस तरह से Advertiser Ad बनाने और लॉन्च करने के लिए Google Adword का इस्तेमाल करते हैं वैसे publisher अपने ब्लॉग पर Ad दिखाने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं।
Google Adsense, PPC मेथड पर काम करता है मतलब आपके ब्लॉग के जिस भी Ad पर क्लिक होता है तो आपको हर एक क्लिक का पैसा मिलता है।
PPC का अर्थ है Pay-Per-Click यह एक Advertising मेथड है जिसमें Ad पर क्लिक होने पर Advertiser जिस प्लेटफार्म पर Ad दिखाते हैं उसे पैसे देता है।
Note: Google को धोखा देने और कृत्रिम रूप से क्लिकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश न करें। किसी भी परिस्थिति में अपने स्वयं के विज्ञापनों पर क्लिक न करें! क्लिक धोखाधड़ी को रोकने के लिए Google के पास एक बहुत ही सटीक और जटिल प्रणाली है। एक बार जब उसे आपकी वेबसाइट पर कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है या आपके ट्रैफ़िक और क्लिक की गुणवत्ता के बारे में कोई संदेह होता है, तो यह आपके खाते को ban कर सकता है।
Google AdSense से कितना कमा सकते हैं?
Google, Advertisers से PPC के हिसाब से पैसे लेता है मतलब हर बार Ad पर क्लिक आने के बाद Advertiser, Google को पैसे देता है उसके बाद गूगल उस पैसे का 68% पब्लिशर को देता है और 32% खुद रखता है।
आपको (Publishers) जो कमीशन मिलता है वह काफी हद तक competiton और CPC पर निर्भर करता है। सामान्यतः प्रति क्लिक कमीशन $0.20 से $15 तक हो सकता है।
मान लो आपके वेबसाइट पर US से महीने का 20k ट्रैफिक आता है तो और Average CTR 4% है तो इसके हिसाब से आपके Ads पर हर महीनें 800 clicks आते हैं और अगर Average CPC $0.30 भी है तो इस हिसाब से आप महीने का $240 ( करीब 20 हज़ार रुपये) तक कमा सकते हैं।
अगर CPC और CTR थोड़ा और अधिक होगा तो आप उतने ही ट्रैफिक में और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Finance, Share Market, Marketing, Blogging, Real Estate इन सभी टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं तो आपको सबसे अधिक earning होगी क्यूंकि इसका CPC सबसे अधिक होता है।
Tip: Google Adsense को earning सिर्फ CPC पर depend नहीं करता है बल्कि यह Ad किसको दिख रहा है और Ad का प्लेसमेंट वेबसाइट पर कैसा है इसपर भी निर्भर करता है।
आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक की मात्रा सबसे महत्वपूर्ण है
अंत में, और सबसे महत्वपूर्ण बात, आपकी कमाई आपकी वेबसाइट पर targeted traffic की मात्रा पर भी निर्भर करती है। आप अपने विज्ञापनों के लिए best प्लेसमेंट चुन सकते हैं, लेकिन अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई नहीं आता है तो आपको earning नहीं होगा।
ध्यान रखें कि आपके विज़िटर की बहुत कम संख्या ही विज्ञापनों पर क्लिक करेगी (Google की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं, लेकिन आमतौर पर वेबमास्टर रिपोर्ट करते हैं कि 1% से 2% काफी अच्छा CTR है)।
सामन्यतः आपको प्रति क्लिक $0.20 से कम पैसे मिलते हैं। अब आप स्वयं गणना कर सकते हैं कि आपको अपनी इच्छित राशि earn करने के लिए कितना ट्रैफ़िक चाहिए। इसलिए, यदि आप AdSense से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास बड़ी मात्रा में ट्रैफ़िक होना चाहिए।
इसलिए आपको ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिये जिसमें सर्च वॉल्यूम थोड़ा कम हो लेकिन CPC काफी अधिक हो जैसे की शेयर मार्किट & Finance लेकिन आपको उसका ज्ञान भी अच्छे से होना चाहिए।
Google Adsense अकाउंट कैसे बनाये और पैसे कमाएं?
क्या आप यह जानते हैं की Google Adsense Account क्या है (adsense account meaning in hindi) अगर नहीं तो मई बता दूँ की अगर आप अपने Blog पर Google Adsense का Ad दिखाना चाहते हैं तो आपको Google Adsense का Account क्रिएट करना होगा।
नोट : Google Adsense के लिए apply करने के लिए आपकी age 18 साल से अधिक होनी चाहिए, अगर नहीं है तो अपने मम्मी या पापा के नाम से Adsense Account खोल सकते हैं।
तो चलिए जानतें हैं की Google Adsense का Account कैसे बनायें?
- https://www.google.com/adsense/start पर जाएं – click
- “Start” पर क्लिक करें
- अपने Google खाते में “Sign in” करें
- उस साइट का URL दर्ज करें, जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। अपना URL दर्ज करने के तरीके के बारे में और जानें
- अपना भुगतान देश या क्षेत्र चुनें। नोट: सुनिश्चित करें कि आप उस देश/क्षेत्र का चयन करते हैं जहां आप वर्तमान में रहते हैं और जहां आप मेल द्वारा Personal Identification Pin (PIN) प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको भविष्य में भुगतान प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आप बाद में AdSense में अपना देश/क्षेत्र नहीं बदल पाएंगे
- AdSense नियम और शर्तों की verify करें और उन्हें agree करें
- “Start” पर क्लिक करें
- अब आप अपने नए AdSense account में साइन इन हैं
अब आपका Adsense अकाउंट बन गया है और आपने ब्लॉग को Adsense से approve करने के लिए apply भी कर दिया है।
नोट : Adsense, यह बताने के लिए की आपका Blog approve हुआ है या नहीं वह आपको 2 हफ्ते के अंदर ईमेल के जरिये contact करेगा।
अब जब आपका Adsense, approve हो गया है तो आप अपने ब्लॉग पर Adsense का Ad कोड को लगा सकते हैं और अपने Blog पर Ad दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
जब कोई विजिटर आपके Blog पर दिख रहे Ad पर क्लिक करेगा तो आपको हर एक क्लिक के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
Difference between Adwords and Adsense in hindi
Adsense और Adword दोनों ही Google का प्रोडक्ट है लेकिन इसमें अंतर् भी है :
Google Adword का इस्तेमाल Ad कैंपेन को लॉन्च करने के लिए किया जाता है और Google Adsense का इस्तेमाल वेबसाइट या Blog को monetize करने के लिए किया जाता है।
Google Adword का इस्तेमाल Advertisers द्वारा अपने Ad कैंपेन लॉन्च करने के लिए किया जाता है और Google Adsense का इस्तेमाल पब्लिशर द्वारा अपने ब्लॉग पर Ad दिखाकर पैसे कमाने के लिए किया जाता है।
Google Adsense pin kya hota hai
Google Adsense आपके Address और आपको verify करने के लिए एक PIN (Personal Identification Number) आपके घर के पते पर भेजता है, जब तक आप इस PIN का इस्तेमाल करके अपने Address को verify नहीं कराओगे आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
जब आपके Google Adsense में $10 बन जाता है तब Google Adsense यह PIN आपके घर पर भेजता है। उसके बाद Google Adsense के वेबसाइट पर वही पिन नंबर जो आपके घर पर आया है उसे Add करके वेरीफाई करना होता है।
यह भी पढ़ें :
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें? Beginners
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल Google Adsense क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाएं? (Google Adsense Kya Hai in Hindi) इसका जवाब आपको आसानी से हो गया होगा।
FAQ
Ans: Adsense, यह बताने के लिए की आपका Blog approve हुआ है या नहीं वह आपको 2 हफ्ते के अंदर ईमेल के जरिये contact करेगा।
Ans: Google Adsense के लिए apply करने के लिए आपकी age 18 साल से अधिक होनी चाहिए, अगर नहीं है तो अपने मम्मी या पापा के नाम से Adsense Account खोल सकते हैं।
Ans: Google Adsense को earning सिर्फ CPC पर depend नहीं करता है बल्कि यह Ad किसको दिख रहा है और Ad का प्लेसमेंट वेबसाइट पर कैसा है इसपर भी निर्भर करता है।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।