आज के समय में Social Media का इस्तेमाल बहुत अधिक हो रहा है इसलिए मार्केटर ब्रांड जागरूकता बढ़ाने और लीड लाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं।
Instagram भी कई सोशल मीडिया में से एक है अगर आप जानना चाहते हैं की Instagram Marketing क्या है? और इसे कैसे किया जाता है? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको Instagram Guide in Hindi दूंगा और अच्छे से Instagram Marketing Tutorial in Hindi आपको समझ में आ जाएगा।
Instagram Marketing क्या है? कैसे काम करता है? – What is Instagram Marketing in Hindi?
Instagram Marketing सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक हिस्सा है जिसमें मार्केटर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की ब्रांड जागरूकता बढ़ाने और sales लाने के लिए Instagram प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है।
Facebook और Twitter की तरह, Instagram अकाउंट बनाने वाले हर व्यक्ति की profile और newsfeed होती है। Users एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते हैं, follow कर सकते हैं, निजी संदेश भेज सकते हैं, और comment कर सकते हैं या फोटो या वीडियो पसंद कर सकते हैं।
In-app filters और एडिटिंग options इंस्टाग्राम ऐप को unique बनाता है क्योंकि यह इस हद तक इन-ऐप एडिटिंग की पेशकश करने वाला पहला ऐप था।
इंस्टाग्राम मार्केटिंग के फायदे? – Benefits of Instagram Marketing in Hindi?
Instagram पर महीने के 100 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं जो की प्रति दिन 53 मिनट Instagram का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया platform है।
इंस्टाग्राम पर मौजूद 88-90% यूजर कम से कम एक कंपनी को जरूर फॉलो करते हैं। चलिए जानतें हैं की Instagram Marketing के कौनसे सबसे अधिक फायदे हैं।
अधिक इंगेजमेंट
अगर आप अपने कस्टमर से लम्बे समय तक रिश्ता बनाकर रखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए जैसे की इंस्टाग्राम का।
आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर के फीडबैक को कमेंट और Like के रूप में ले सकते हो जिससे आपका कस्टमर के साथ Engagement बढ़ता है।
अधिक ऑडियंस तक पहुँच
आप Instagram के Ads का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं। आप ऑडियंस के उम्र, लोकेशन, लिंग, आदि के अनुसार उन्हें टारगेट कर सकते हैं जिससे आप अपने मनचाहे ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं।
Instagram Ads पर आप रीटार्गेटिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप अपने पुराने कस्टमर को भी टारगेट कर सकते हैं इसके अलावा आप इंस्टाग्राम एनालिटिक्स में अपने ऑडियंस के बारे में कई सारी जानकारी ले सकते हो।
ब्रांड जागरूकता
83% यूजर का कहना है की Instagram उन्हें नए प्रोडक्ट और सर्विस को खोजने में काफी मदद करता है इसलिए अगर आप ब्रांड जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा बिकल्प हो सकता है।
अगर आप B2C बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कर रहे हैं तो इंस्टाग्राम पर आप कई सारे ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं।
सेल्स बढ़ाएं
B2C प्रकार के कस्टमर Instagram पर सबसे अधिक होते हैं और वे अपना ज्यादा समय इंस्टग्राम पर बिताते हैं इसलिए अगर आपको अपना सेल्स बढ़ाना हैं तो आपको इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
इंस्टाग्राम पर मौजूद टूल्स का इस्तेमाल करके यूजर वहीँ से चीज़ों को आसानी से खरीद सकते हैं इसलिए अगर आपको सेल्स बढ़ाना है तो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर कहना चाहिए।
पेश है Instagram पर मार्केटिंग ऑटोमेशन के लिए एक best टूल
मार्किट में ऐसे कई टूल हैं जो आपके हस्तक्षेप के बिना और Instagram प्रतिबंधों को पालन करते हुए Instagram पर कई विज्ञापन और मार्केटिंग गतिविधियाँ को स्वचालित (automate) कर सकता है।
अपने लक्षित दर्शकों को एक private संदेश (direct) भेजना इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावी विज्ञापन गतिविधियों में से एक है। चूंकि direct message प्रत्येक व्यक्ति को निजी तौर पर भेजे जाते हैं, यह सुनिश्चित हैं कि आपका संदेश प्राप्तकर्ता द्वारा पढ़ा जाएगा और यह <<डायरेक्ट मैसेज>> भेजने का मुख्य लाभ है।
यदि आप डायरेक्ट भेजकर अपने पेज पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और उच्चतम परिणाम और बढ़ी हुई आय का पाना चाहते हैं, तो आपको उन लोगों को संदेश देना चाहिए जो आपके कार्यक्षेत्र, आपके उत्पादों या सेवाओं में रुचि रखते हैं, जैसे कि आपके प्रतियोगी के followers या पसंद करने वाले लोग और प्रतियोगियों के पेज पर प्रकाशित पोस्ट पर टिप्पणी की।
हालाँकि, यदि आप इन लोगों के followers के नाम को मैन्युअल रूप से निकालना चाहते हैं और उन्हें संदेश देना चाहते हैं, तो यह कठिन और समय लेने वाला है। ऐसा करने के लिए, आपको इस प्रक्रिया को स्वचालित रूप से चलाने के लिए एक उपकरण की आवश्यकता है।
डायरेक्ट संदेश भेजकर Instagram पर विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम सॉफ़्टवेयर में से एक “vUser Instagram dm बल्क संदेश प्रेषक बॉट पैकेज” है, जिसमें Instagram पर विभिन्न स्रोतों से उपयोगकर्ता नाम निकालने वाले बॉट सहित कई बॉट और कई प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं, जैसे साथ ही उपयोगकर्ता नामों की सूची में ऑटो डायरेक्ट सेंडर बॉट।
इस टूल के बारे में कई विशेषताओं और विवरणों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप वर्चुअल उपयोगकर्ता वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Visit: Instagram Mass DM Bot
इंस्टाग्राम मार्केटिंग के लिए स्ट्रेटेजी कैसे बनायें? – Instagram Marketing Guide in Hindi?
अगर आप Instagram Marketing का इस्तेमाल सेल्स और ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटेजी बनाना काफी जरुरी है।
अपने target स्थापित करें
सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करना होगा जैसे की क्या आप ब्रांड जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं, सेल्स लाना चाहते हैं, या कम्युनिटी बनाना चाहते हैं। ऐसा करने से आपको अपने लक्ष्य के बारे में पूरी जानकारी रहती है।
आप जो भी लक्ष्य निर्धारित करें वह विशिष्ट (Specific), नापने योग्य (Measurable), प्राप्त योग्य (Attainable), सही (Relevant), और समय पर खत्म (Timely) होना चाहिए।
अपने लक्षित Audience का लिस्ट बनायें
अगर आप बिना ऑडियंस persona बनाये यूजर को टारगेट करते हैं तो इससे आपको ROI नहीं मिल पायेगा इसलिए यह जरुरी है की आप जिस ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं उसका एक पर्सोना जैसे की उनका उम्र, लोकेशन, कमाई, लिंग, काम इत्यादि के बारे पूरी जानकारी जुटाएं।
अपने कॉम्पिटिटर को समझें
अगर आप अपने कॉम्पिटिटर से आगे बढ़ना चाहते हैं तो यह जरुरी है की आप अपने कॉम्पिटिटर को रिसर्च सही से करें जैसे की आपके कॉम्पिटिटर किस प्रकार का पोस्ट डालते हैं और वे किस प्रकार के ऑडियंस को टारगेट करते हैं ऐसा करने से आप अपने कॉम्पिटिटर के स्टेप को अच्छे से समझ सकते है।
Instagram पर बिज़नेस अकाउंट खोलें
अगर आप अपने बिज़नेस को Instagram पर प्रमोट करना चाहते हैं तो यह जरुरी है की आप इंस्टाग्राम पर एक बिज़नेस अकाउंट खोलें जिससे की लोग आपके बिज़नेस को और भी अच्छे से समझ सकें।
Content बनायें
Instagram पर मौजूद ऑडियंस टेक्स्ट, इमेज और वीडियो इन सभी प्रकार के कंटेंट को देखना पसंद करते हैं इसलिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से कंटेंट बनाना शुरू करें।
आप इंस्टाग्राम के IgTv और Reels का इस्तेमाल वीडियो कंटेंट को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं जो की लोग काफी अधिक पसंद करते हैं।
पब्लिश करने के लिए कैलेंडर बनायें
Instagram पर मौजूद ऑडियंस एक निश्चित समय पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं इसलिए कई सारी कंपनियां प्रतिदिन 1-2 बार कंटेंट को पब्लिश करते हैं।
इसलिए यह जरुरी है की इंस्टाग्राम पर आप अपने कंटेंट को पब्लिश करने के लिए एक कैलेंडर बनायें और उसमें सही समय को निर्धारित करें इससे आपके ऑडियंस आपसे आसानी से जुड़ सकते हैं।
अपने follower बढ़ाएं और उन्हें कस्टमर बनायें
आप अधिक से अधिक पोस्ट समय पर पब्लिश करें और उसमें सही हैशटैग का इस्तेमाल करें इससे आपके यूजर आपके कंटेंट से इंटरैक्ट करेंगे और अगर कंटेंट सही होगा वे आपके follower बन जाएंगे।
एक बार जब कोई follower बन जाता है तो उन्हें nurture करें और कस्टमर में कन्वर्ट करें लेकिन अगर आप अपने follower को कस्टमर में कन्वर्ट करना चाहते हो तो एक अच्छे सेल्स फ़नल का इस्तेमाल करें।
Instagram पर उत्पाद कैसे बेचें – How to sell products on instagram in hindi
Instagram पर चीज़ें बेचना सीखना पहली बार में डराने वाला लग सकता है, लेकिन हम वादा करते हैं कि यह बहुत सीधा है।
Instagram शॉप पर बिक्री कैसे करें, इसकी 8-चरणीय योजना यहां दी गई है:
- सही niche खोजें
- Instagram व्यवसाय प्रोफ़ाइल बनायें
- Instagram शॉप सेट करें
- खरीदारी योग्य पोस्ट बनाएं
- लेकिन नियमित पोस्ट भी बनाएं
- एक्सप्लोर पेज पर जाएं
- लाइव खरीदारी का प्रयास करें
- Instagram चेकआउट का उपयोग करें
अगर आप सही तरिके से ऊपर बताये गए चीज़ों का पालन करते हो तो इंस्टाग्राम पर आप प्रोडक्ट आराम से बेच सकते हो।
इंस्टाग्राम पर किस प्रकार का कंटेंट पब्लिश करना चाहिए?
आज के समय में Instagram पर लोग reel कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं जो को वीडियो को फॉर्मेट में होता है इसलिए यह जरुरी है की आप भी रील कंटेंट का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर IgTv के फॉर्मेट में कंटेंट पब्लिश कर सकते हो जिससे की यूजर काफी अच्छी तरह से इंटरैक्ट करते हैं और आप अपने follower को बढ़ा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर अगर आपको आर्गेनिक पहुँच बढ़ाना है तो आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा और एक निश्चित समय पर उस कंटेंट को इंस्टाग्राम पर पब्लिश करना होगा।
वैसे आप स्टोरी को फॉर्मेट में भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं जिससे की काफी अधिक यूजर इंटरैक्ट करते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है? (What is Instagram Marketing in Hindi) कैसे करें? इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।
Hello