क्या आपको पता है की इस समय LinkedIn के पास 81+ करोड़ महीनें के यूजर हैं जिसके वजह से यह एक सबसे बेहतरीन सोशल नेटवर्क में से एक है। क्या आप ब्रांड जागरूकता बढ़ाने और लीड लाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्यूंकि इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानोगे की LinkedIn मार्केटिंग क्या है? कैसे काम करता है?
LinkedIn मार्केटिंग क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें? – What is LinkedIn Marketing How to Use in Hindi?
LinkedIn Marketing एक प्रोसेस है जिसमें LinkedIn का इस्तेमाल लीड लाने, ब्रांड जागरूकता बढ़ाने, वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने, और प्रोफेशनल लोगों से कनेक्शन बनाने के लिए किया जाता है। आज के समय में LinkedIn मार्केटिंग का इस्तेमाल लगभग सभी मार्केटर कर रहे हैं और वे इससे एक प्रोफेशनल कनेक्शन भी बना रहे हैं।
LinkedIn से सबसे ज्यादा फायदा B2B Business को होता है क्यूंकि इसपर कंपनियों के बड़े अधिकारी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जैसे की CEO, CIO, COO, Director इत्यादि।
LinkedIn पर मार्केटिंग करना जरुरी क्यों हैं? – LinkedIn Marketing Benefits in Hindi?
जब बात Social Media Marketing की आती है तो ज्यादातर लोग Facebook, Instagram, और Twitter को याद करते हैं लेकिन आज के समय में LinkedIn सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप से आगे आया है।
क्या आपको पता है की LinkedIn बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मुकाबले 227% अधिक लीड उतपन्न करता है। इसलिए यह जरुरी है की आप भी LinkedIn मार्केटिंग का इस्तेमाल शुरू कर दें।
LinkedIn Benefits in Hindi:
- आप इसका इस्तेमाल करके Job पा सकते हैं
- आप अपना ब्रांड बना सकते हैं
- यह आपके नाम को Google पर रैंक करने में मदद कर सकता है
- आप कंपनियों और उसके कर्मचारियों पर रिसर्च कर सकते हैं
- अगर आप आपका बिज़नेस है तो आप Employees Hire कर सकते हैं
- यहां आपको Industry समाचार मिलते हैं
साल 2003 में LinkedIn को लांच किया गया था लेकिन उस समय इसे मुख रूप से नेटवर्किंग करने, आईडिया बांटने, और करियर बनाना इसका मुख्य उद्देश्य था और आज के समय में इससे Lead Generate के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है अगर तुलना करने अन्य सोशल मीडिया से।
linkedIn Profile Meaning in Hindi
आपका LinkedIn profile आपके लिए एक professional लैंडिंग पेज है, जिससे आप अपना खुद का, व्यक्तिगत Brand manage कर सकते हैं। LinkedIn profile में आप खुद के बारे में कई सारी जानकारियां बता सकते है जैसे की :
- Name
- profile photo
- background photo
- title
- Current position
- education
- place
- industry
- contact info
- summary
- Experience
- Education
- Skills
- Certifications
History of LinkedIn in Hindi
LinkedIn co-founder रीड हॉफमैन के लिविंग रूम में 2002 में शुरू हुआ और आधिकारिक तौर पर 5 मई, 2003 को लॉन्च किया गया।
आज, LinkedIn रेयान रोसलांस्की के नेतृत्व में subscription membership, advertising sales और recruitment समाधान उपलब्ध कराता है। दिसंबर 2016 में, माइक्रोसॉफ्ट ने LinkedIn को खरीद लिया था।
लिंक्डइन, दुनिया का सबसे बड़ा professional network, जिसके पास दुनिया भर में 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 830 मिलियन सदस्य हैं।
मार्केटिंग के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कैसे करें? – How to Use LinkedIn Marketing in Hindi?
आप LinkedIn का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो, कनेक्शन बना सकते हो, लीड ला सकते हो इसके अलावा प्रोफेशनल्स यहाँ पर जॉब ढूंढ सकते हैं और कम्पनीज लोगों को हायर कर सकती है।
तो चलिए जानतें हैं की मार्केटिंग के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
Hashtag का इस्तेमाल करें
हैशटैग का इस्तेमाल आप नए ऑडियंस तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आप अधिक मात्रा में हैशटैग का इस्तेमाल न करें इससे स्पैम लग सकता है।
सबसे पहले आप जिस टॉपिक पर पोस्ट बना रहे हैं उस टॉपिक पर 3-5 हैशटैग को खोज लें जिसे कुछ लोग फॉलो करते हों और उसके हिसाब से उसको अपने पोस्ट में इस्तेमाल करें इससे आपका पोस्ट कई लोगों तक पहुंचेगा।
भिन्न भिन्न लम्बाई का पोस्ट बनायें
LinkedIn पर जो छोटे पोस्ट होते हैं जल्दी में पढ़ने वाले लोग उसे पढ़ते हैं और जो पोस्ट थोड़ा बड़े होते हैं उसे ध्यान से पढ़ने वाले लोग पढ़ते हैं इसलिए आप छोटे और बड़े दोनों प्रकार के पोस्ट लिखें।
जब आप दोनों प्रकार के पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आपके कंटेंट को दोनों तरह की ऑडियंस देखती और पढ़ती है जिससे वे दोनों प्रकार के ऑडियंस आपको फॉलो करते हैं।
आर्टिकल शेयर करें
आप LinkedIn पर अपने वेबसाइट के आर्टिकल भी शेयर कर सकते हैं जिससे की आपके आर्टिकल की पहुँच बहुत अधिक लोगों तक पहुँचती है।
LinkedIn प्रोफाइल और LinkedIn पेज के अंतर को समझें
आप LinkedIn पर अपना प्रोफाइल और कंपनी पेज दोनों बना सकते हैं लेकिन LinkedIn प्रोफाइल प्राइवेट होता है और उसपर आप सिर्फ अपनी पर्सनल जानकारी दे सकते हैं और LinkedIn पेज कंपनी के महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए किया जाता है।
अगर आप दोनों LinkedIn Profile और LinkedIn Page खोलते हैं तो आप दोनों जगह पर कंटेंट शेयर कर सकते हो इससे आपके कंटेंट की पहुँच अधिक लोगों तक होती है।
अपने कंटेंट पब्लिशिंग समय को निश्चित रखें
आप LinkedIn पर जो भी कंटेंट पब्लिश करते हैं उसे आपके ऑडियंस देखते हैं और वे आशा रखते हैं की उसी समय पर फिर से आप कंटेंट पब्लिश करोगे इसलिए यह जरुरी है की आप LinkedIn पर कंटेंट पब्लिश करने के समय को निश्चित रखें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो LinkedIn अल्गोरिथम आपके कंटेंट को बहुत ही कम इज्जत देगा।
अपने LinkedIn प्रोफाइल URL को ऑप्टिमाइज़ रखें
अगर आप चाहते हैं की लोग आपके प्रोफाइल पेज या कंपनी के पेज तक आसानी से पहुँच पाएं इसके लिए यह जरुरी है की आप अपने LinkedIn प्रोफाइल के URL को छोटे से छोटा ताकि लोगों को आसानी से याद रह सके।
कुछ इस तरह से आपके प्रोफाइल का URL दिखता है : https://www.linkedin.com/in/vikas-tiwari/
प्रोफाइल के बैकग्राउंड में फोटो का इस्तेमाल करें
अगर आप खुद का एक Personal Brand बनाना चाहते हैं तो आप अपने LinkedIn प्रोफाइल के बैकग्राउंड फोटो को चेंज करके आपके पेशे से जुड़े किसी फोटो को लगाएं इससे आपका LinkedIn प्रोफाइल काफी अच्छा दिखेगा।
आप 1582 X 396 px साइज का और JPG, PNG, और JIF के फॉर्मेट में अपने LinkedIn Profile Pic के बैकग्राउंड को बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की बैकग्राउंड इमेज का साइज 8MB से अधिक न हो।
Search Engine के हिसाब से अपने प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ रखें
आप ऐसा न सोचें की सर्च इंजन का इस्तेमाल आप सिर्फ Blog & Website Ranking के लिए ही कर सकते हैं बल्कि आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करके रैंक कर सकते हो।
आप जिस भी कीवर्ड के अनुसार अपने LinkedIn प्रोफाइल को रैंक कराना चाहते हो उसके हिसाब से अपने प्रोफाइल के अलग अलग जगहों पर उन सभी कीवर्ड्स को रख दें इससे आपका प्रोफाइल गूगल पर भी रैंक होगा।
अपने प्रोफाइल में ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक डालें
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उसे प्रमोट करने के लिए अपने LinkedIn प्रोफाइल पर उसके लिंक को रख सकते हो।
अगर आपके पास कंपनी पेज है तो आप उसमें भी About section में अपने कंपनी के वेबसाइट का लिंक आसानी से दे सकते हो।
यह चेक करें की आपके प्रोफाइल को किसने देखा
आपके LinkedIn प्रोफाइल को जो कोई भी देखता है आप उसका पता बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं, जब भी कोई आपके LinkedIn प्रोफाइल को देखता है तो LinkedIn नोटिफिकेशन टैब में आपको नोटिफाई करता है।
Job Posting फीचर का इस्तेमाल करें
अगर आप टीम को hire करना चाहते हो तो आप LinkedIn के जॉब पोस्टिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो, आप फ्री में एक समय में एक जॉब पोस्ट कर सकते हो।
अगर आप खुद भी hore होना चाहते हो तो भी आप LinkedIn पर जॉब सर्च करके उसमें अप्लाई कर सकते हो।
LinkedIn के Endorsement फीचर का इस्तेमाल करें
Endorsement फीचर का इस्तेमाल करके आप लोगों के स्किल को वोट दे सकते हो और बाकी लोग भी आपके किसी भी स्किल के लिए आपको Endorsement यानी की वोट दे सकते हैं या आपके स्किल की तारीफ कर सकते हैं।
अपने कनेक्शन के लिस्ट को एक्सपोर्ट करें
आप अपने LinkedIn कनेक्शन के लिस्ट को आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं और एक लिस्ट बना सकते हैं इससे आप लोगों से कनेक्ट रह सकते हैं।
LinkedIn ग्रुप ज्वाइन करें
आप LinkedIn Group में ज्वाइन हो सकते हैं जो की आपके फील्ड से सम्बंधित है इससे आप अधिक लोगों से जुड़ सकते हैं और उनके समस्या को हल कर सकते हो। वहां पर आप अपने सवालों के जवाब को आसानी से पा सकते हो।
अगर आपने LinkedIn ग्रुप को ज्वाइन किया है तो आप एक महीनें में 15 मैसेज 1:1 भेज सकते हो जो की Linkedin ग्रुप का एक सबसे बढ़िया इस्तेमाल है।
खुद का LinkedIn ग्रुप बनायें
आप अपने कंपनी या टॉपिक से जुड़े LinkedIn Group बना सकते हैं और फिर वहां पर लोगों से कनेक्ट कर सकते हो और समय के साथ LinkedIn Group में मेंबर की संख्या बढ़ सकती है।
LinkedIn Ads का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करना चाहते हो तो LinkedIn Ads आपके लिए अच्छा बिकल्प साबित हो सकता है। यह आपके प्रोडक्ट या सर्विस पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार का LinkedIn Ad चुनते हो।
हमने जिस भी LinkedIn मार्केटिंग के तरिके को बताया है आप उसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। अगर आप जिस बिज़नेस की मार्केटिंग कर रहे हैं वह B2B टाइप का है तो आपको LinkedIn का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Augmented Reality मार्केटिंग क्या है? कैसे करें?
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल LinkedIn मार्केटिंग क्या है? कैसे काम करता है? (What is LinkedIn Marketing How to Use in Hindi) इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।