Mailchimp क्या है? कैसे काम करता है? (2023) | What is Mailchimp Tool & How Works in Hindi?

अगर आप डिजिटल मार्केटर हैं तो आपने मेलचिम्प Email Marketing सॉफ्टवेयर का नाम जरूर सुना होगा और अगर आ यह जानना चाहते हैं की मेलचिम्प (Mailchimp) सॉफ्टवेयर क्या है? कैसे काम करता है? और यह आपको क्यों इस्तेमाल करना चाहिये तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है – What is Mailchimp Tool in Hindi?

मेलचिम्प क्या है? कैसे काम करता है? – What is Mailchimp Tool in Hindi?

मेलचिम्प एक Email मार्केटिंग ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल मार्केटर्स अपने ईमेल मार्केटिंग काम को आसान बनाने के लिए करती हैं.

यह एक ऑल इन वन टूल है जिसका इस्तेमाल करके ईमेल लिस्ट और कस्टम ईमेल टेम्पलेट बना सकते हो और इसी के साथ ही आप मार्केटिंग के काम को ऑटोमेट कर सकते हैं.

Email ऑटोमेशन का अर्थ होता है काम को एक बार सॉफ्टवेयर को सिखाना उसके बाद वह सॉफ्टवेयर आपके अधिक से अधिक कामों को खुद से ही करता है.

जो कंपनी अपने ईमेल मार्केटिंग कैंपेन को मक्खन की तरह चलाना चाहती है उसके लिए मेलचिम्प का ईमेल मार्केटिंग टूल सबसे अच्छा बिकल्प है.

आगे हम जानने वाले हैं ईमेल मार्केटिंग क्यों जरुरी है? और क्यों आपको मेलचिम्प का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे की आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकें. 

ईमेल मार्केटिंग क्यों जरुरी है? – Why Email Marketing is Important in Hindi?

अगर आप अपने मार्केटिंग कैंपेन को पूरी दुनिया में कम खर्चे और स्ट्रेस से साथ चलाना चाहते हो तो ईमेल मार्केटिंग आपके लिए सबसे अच्छे बिकल्प में से एक है.

अगर आप नए कस्टमर को लाना चाहते हैं और वर्तमान के कस्टमर को अपने बिज़नेस से जोड़कर रखना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए ईमेल मार्केटिंग सबसे बढ़िया तरीका है.

वैसे तो आज के समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग ट्रेंडिंग में है लेकिन ईमेल मार्केटिंग आज भी उतना ही कारगर है जितना की यह पहले था इसलिए ईमेल मार्केटिंग को आप अपने मार्केटिंग कैंपेन में जरूर शामिल करें. 

  • ईमेल मार्केटिंग का औसत रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 122% का जो की अन्य डिजिटल मार्केटिंग चैनल के मुकाबले काफी ज्यादा है
  • अधिक पैसे वाले लोग यह चाहते हैं की उनका ब्रांड उनसे जुड़ने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करें 
  • एक सर्वे में यह पाया गया था की ईमेल मार्केटिंग कस्टमर के खरीदारी डिसिशन पर फरक डालता है 
  • प्रमोशनल ऑफर के लिए 60% लोग बिज़नेस के ईमेल लिस्ट में साइनअप करना चाहेंगे 
  • एक सर्वे के हिसाब से 80% बिज़नेस का मानना है की कस्टमर को लाने और वर्तमान के कस्टमर को रखने के लिए ईमेल मार्केटिंग सबसे बढियाँ टूल है 

यह जानने के बाद आप यह तो समझ ही गए होंगे की अगर बिज़नेस को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ाना है तो ईमेल मार्केटिंग क्यों जरुरी है, अगर किसी भी बिज़नेस को डिजिटल दुनिया में कम्पटीशन से आगे बढ़ना है तो ईमेल मार्केटिंग उनके लिए बहुत जरुरी है.

आपको मेलचिम्प की जरुरत क्यों हैं? – Need of Mailchimp in Hindi?

ईमेल मार्केटिंग ऐसा नहीं है की आप सिर्फ लगातार अपने कस्टमर को ईमेल भेज रहे हैं और उनके रिस्पांस का इंतज़ार कर रहे हैं बल्कि इसे करने के लिए आपको एक प्लांनिग और सही कंटेंट की आवश्यकता होती है.

अगर आप एक अच्छा ROI पाना चाहते हो तो निचे बताये गए चीज़ों का पालन करके मेलचिम्प से अपने ईमेल मार्केटिंग कैंपेन को तैयार करें. 

अच्छे टेम्पलेट को डिज़ाइन 

अगर आपको कोडिंग की जानकारी भी नहीं है फिर भी आप मेलचिम्प का इस्तेमाल करके एक अच्छा टेम्पलेट बना सकते हैं.

मेलचिम्प के अंदर ऐसे कस्टम बिल्डर हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से ड्रैग एंड ड्राप की मदद से एक अच्छा ईमेल टेम्पलेट तैयार कर सकते हो.

एक बार टेम्पलेट डिज़ाइन करने के बाद आप इसे लांच भी कर सकते हो वो भी बिना किसी परेशानी के.  

अपने ईमेल मार्केटिंग काम को ऑटोमेट करें 

अगर आपकी कंपनी के पास रिसोर्स कम हैं लेकिन मार्केटिंग के काम अधिक हैं तो आप मेलचिम्प का इस्तेमाल करके इन सभी कामों को स्वचालित अर्थात ऑटोमेट कर सकते हो. 

अगर आप अपने ईमेल मार्केटिंग के काम को ऑटोमेट कर देते हो तो आपको हर ईमेल को सभी के लिए अलग से लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी जिससे की आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी. 

ईमेल को लांच करने से पहले हर डिवाइस के लिए चेक करें 

एक बार जब मेलचिम्प पर आप ईमेल बना लेते हैं तो उसे कस्टमर को भेजने से पहले यह चेक करें की आपका ईमेल अलग अलग डिवाइस स्क्रीन पर कैसा दिखेगा क्यूंकि हर कस्टमर का डिवाइस स्क्रीन समान नहीं होता है.

आप मेलचिम्प का इस्तेमाल करके यह आसानी से चेक कर सकते हैं की आपका ईमेल टेम्पलेट अलग अलग डिवाइस पर कैसा दिखेगा और उसी के हिसाब से आप उसे ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

जिओ टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें 

अगर आप किसी विशिष्ट शहर के लोगों को अपने ईमेल मार्केटिंग के लिए टारगेट करना चाहते हैं तो आपको मेलचिम्प के जिओ टार्गेटिंग अर्थात लोकेशन के अनुसार टार्गेटिंग फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आप ऐसे लोगों को ईमेल नहीं भेजेंगे जिन्हें भेजना नहीं चाहते हैं.

अपने ई कॉमर्स परफॉरमेंस को ट्रैक करें 

मेलचिम्प रिपोर्ट्स का इस्तेमाल करके आप यह समझ सकते हैं की आपके ई कॉमर्स के की प्रोडक्ट को किसने और कितना खरीदा. 

स्मार्ट इंटेलिजेंस सजेसन 

मेलचिम्प का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम काफी उम्दा है जब भी आप ईमेल टेम्पलेट में कोई कंटेंट लिखते हैं तो वह आपको सबसे अच्छे कंटेंट लिखने के लिए सजेस्ट करता है.

यह बहुत ही जरुरी है की आप ऐसे कंटेंट को बनाये जो की आपके कस्टमर को पसंद का और उन्हें आकर्षित कर सके क्यूंकि जब लोग अपने ईमेल के इनबॉक्स में देखते हैं तो वे सिर्फ ऐसे ईमेल को खोलते हैं जिसका टाइटल बहुत आकर्षक होता है.

एक बार जब आप मेलचिम्प का इस्तेमाल अपने मार्केटिंग में करते हैं तो इससे आपका ईमेल मार्केटिंग का काम ऑटोमेट हो जाता है जिससे आपके पैसे और समय की भी बचत होती है.

यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल मेलचिम्प क्या है? (What is Mailchimp Tool in Hindi) इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए इन सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा तो बिना देर किये मेलचिम्प का इस्तेमाल करके अपने ईमेल मार्केटिंग के काम को ऑटोमेट करें. 

Leave a Comment