XML साइटमैप क्या है? और कैसे काम करता है? [2022] | What is XML Sitemap in Hindi?

अगर आप अपने वेबसाइट के हर एक पेज के बारे में गूगल को बताना चाहते हो तो आपके वेबसाइट का XML साइटमैप होना बहुत जरुरी है. इस ब्लॉग पोस्ट में आप XML साइटमैप से जुडी सभी जानकारी जैसे की XML साइटमैप क्या है? कैसे काम करता है? और इसके कितने प्रकार है? इन सभी सवालों के जवाब आप आसानी से समझ जाओगे. 

XML साइटमैप क्या है? और कैसे काम करता है? – What is XML Sitemap in Hindi?

XML साइटमैप वेबसाइट में मौजूद सभी वेब पेजों का एक लिस्ट होता है जिसका इस्तेमाल करके गूगल या कोई भी सर्च इंजन वेबसाइट में मौजूद सभी पेजों को जान पाता है और उन सभी पेजों को क्रॉल कर सकता है.

XML का फुल फॉर्म है Extensible Markup Language.

XML साइटमैप का इस्तेमाल करके गूगल आपके वेबसाइट के स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ जाता है इसलिए अगर आप चाहते हैं की गूगल आपके वेबसाइट के सभी पेजों को रैंक करे तो आपके वेबसाइट का XML साइटमैप जरूर होना चाहिए. 
जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं कुछ ऐसा ही XML साइटमैप दिखता है, मैंने Yoast प्लगिन का इस्तेमाल करके OnlineVikas का XML साइटमैप बनाया है. 

अब गूगल इस XML साइटमैप का इस्तेमाल करके हमारे इस वेबसाइट के हर एक पेज जैसे की Post, Author, और category के अंदर मौजूद सभी अन्य पेजों को पहचान सकता है और उन्हें क्रॉल कर सकता है.

आप इस इमेज में अलग अलग इंडेक्स साइटमैप को देख सकते हैं जैसे की page-sitemap.xml, category-sitemap.xml, post-sitemap.xml इससे हमारे वेबसाइट के स्ट्रक्चर के बारे में पूरी जानकारी आसानी से मौजूद होती है.
अब जब भी आप किसी भी URL पर क्लिक करोगे तो उससे जुड़ा पेज खुल जाएगा जैसे की अगर मैं post-sitemap.xml पर क्लिक करूँगा तो हमारे वेबसाइट के सभी पोस्ट दिखाई देंगे और वहां तारीख भी लिखा होगा जो यह बताता है की पर्टिकुलर पोस्ट अंतिम बार कभी अपडेट किया गया था?

अब जब भी वह तारीख चेंज होगा तो गूगल समझ जाएगा की कंटेंट अपडेट हुआ है या नया कंटेंट पब्लिश हुआ है तो फिर से उसे वह क्रॉल करेगा.

एक बार जब आपके वेबसाइट में वेब पेग की संख्यां 50 हज़ार के पार जाती है तो आपके वेबसाइट को एक नए XML साइटमैप की जरुरत पड़ती है क्यूंकि एक XML साइटमैप में ज्यादा से ज्यादा 50 हज़ार URL ही हो सकते हैं.

क्यों वेबसाइट में XML साइटमैप जरुरी है?

सभी लोग चाहते हैं की गूगल उनके वेबसाइट को क्रॉल करे और उन्हें रैंक करे इसलिए चाहे कितना भी बड़ा या छोटा वेबसाइट क्यों न हो XML साइटमैप हर एक वेबसाइट के लिए जरुरी है.

अगर आप जानना चाहते हैं की कहाँ से XML साइटमैप बना सकते हैं? तो Yoast SEO प्लगिन को वर्डप्रेस में इनस्टॉल करके आप XML साइटमैप आसानी से बना सकते हो. 

XML साइटमैप में वेबसाइट के कौनसे पेज होने चाहिए?

अगर आपके वेबसाइट में कुछ ऐसे लिंक हैं जो की यूजर के लिए सही नहीं है और आप नहीं चाहते हैं की कोई इसे देखे तो आप ऐसे पेज के URL को गूगल द्वारा क्रॉल होने से रोक सकते हो.

अगर आप अपने वेबसाइट के किसी पेज को गूगल में इंडेक्स नहीं कराना चाहते हो तो आपको XML साइटमैप में जाकर उस पेज में “no-index” का टैग लगाना पड़ेगा तभी गूगल उस पेज को रैंक नहीं करेगा. 

ब्लॉग पेज अगर आपने एक नया ब्लॉग बनाया है तो यह जरुरी है की आप उसका XML साइटमैप बनाकर उसे सर्च कंसोल  में सबमिट कर दें इससे गूगल आपके कंटेंट को क्रॉल कर लेगा और आपका कंटेंट गूगल में इंडेक्स हो जाएगा. 

मीडिया और इमेज ज्यादातर वेबसाइट के लिए मीडिया और इमेज की जरुरत नहीं होती है इसलिए इस प्रकार के केटेगरी के लिए XML साइटमैप नहीं बनाना चाहिए. 

गूगल में XML साइटमैप कैसे सबमिट करें?

सबसे पहले आप अपने गूगल सर्च कंसोल में देखें की क्या आपके वेबसाइट का XML साइटमैप वहां सब्मिट है की नहीं अगर वहां नहीं है तो आप निचे बताये गए स्टेप का इस्तेमाल करके गूगल में XML साइटमैप सबमिट कर सकते हैं.

स्टेप 1 : अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो सबसे पहले Yoast प्लगिन को इनस्टॉल कर लें वह आपके वेबसाइट का XML साइटमैप बना देगा. अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर नहीं हैं तो आप ऑनलाइन फ्री में अपने वेबसाइट का XML साइटमैप बना सकते हैं.

स्टेप 2 : अब गूगल सर्च कंसोल में जाएँ और sitemap वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अपने वेबसाइट के XML साइटमैप का URL वहां सबमिट कर दें.

एक बार XML साइटमैप सबमिट करने पर अगर status ऑप्शन में success लिखा हुआ आता है तो आपके वेबसाइट के XML साइटमैप गूगल में सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है.

अपने वेबसाइट के लिए XML साइटमैप कैसे बनाये? – How To Make Sitemap in Hindi?

चलिए अब जानते हैं की किस तरिके से आप XML साइटमैप अपने वेबसाइट के लिए बना सकते हैं? 
अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस (WordPress) पर है तो आपको निचे बताये गए स्टेप को पूरा करना होगा. 

स्टेप : सबसे पहले Yoast SEO नामक प्लगिन को डाउनलोड कर लें 

आप जैसे ही Yoast SEO प्लगिन को इनस्टॉल करोगे वह आटोमेटिक ही आपके वेबसाइट के लिए XML साइटमैप बना देता है जिसे आप के Yoast SEO प्लगिन के Features वाले ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं.

अगर आपका वेबसाइट कस्टम HTML से बना हुआ है तो आपको बस xml-sitemap पर जाना है और वहां अपने वेबसाइट का लिंक डालना है और Start बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके वेबसाइट का XML साइटमैप बन जाएगा. 

अब जब आपके वेबसाइट का XML साइटमैप बन गया है तो आप यह भी पूछेंगे की अपने वेबसाइट का XML साइटमैप कैसे देख सकता हूँ? तो इसका उत्तर भी मेरे पास है चलिए जानते हैं.

अपने वेबसाइट का XML साइटमैप देखने के लिए अपने वेबसाइट के डोमेन के आगे “/sitemap.xml” शब्द (जैसे की abc.com/sitemap.xml) को लिख कर Enter बटन दबाएं अब आप अपने वेबसाइट का XML साइटमैप देख सकते हैं.
अगर अभी तक आपने अपने वेबसाइट का XML साइटमैप गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं किया है तो “/sitemap.xml” को कॉपी करें और सर्च कंसोल में Sitemap वाले ऑप्शन को खोलकर सबमिट कर दें. 

अब आपके वेबसाइट का XML साइटमैप सफलतापूर्वक बन गया है और अगर आपने  उसे सर्च कंसोल में सबमिट कर दिया है तो अब गूगल आपके वेबसाइट को आसानी से क्रॉल करके SERP पर रैंक कर देगा. 

यह भी पढ़ें:

गूगल सर्च कैसे काम करता है? 7 में जानें

Organic ट्रैफिक क्या होता है? पूरी जानकारी

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल XML साइटमैप क्या है? (What is XML Sitemap in Hindi कैसे काम करता है? और इसे कैसे बनाये इन सभी का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा. 

Leave a Comment