आज के डिजिटल समय में लोग अपना ज्यादा समय मोबाइल और लैपटॉप पर बिताते हैं खासकर YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर इसलिए कई लोग यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों रूपये भी कमा रहे हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं की मोबाइल का इस्तेमाल करके YouTube Channel Kaise Banaye 2022 में तो आप तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। आप यह भी जानेंगे की यूट्यूब चैनल की ID कैसे बनाये जिसे यूजर नाम या चैनल का नाम भी कहते हैं।
सवाल यह है की यूट्यूब चैनल बनाना ही क्यों है तो मैं आपको यह बता दूँ की अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है और उसपर 10k भी सब्सक्राइबर हैं तो भी आप महीने के 50 से 60 हजार आसानी से कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप लोगों को बहुत कुछ सीखा सकते हैं और खुद भी सीख सकते हैं। Jio के फ्री डाटा आने के बाद से तो यूट्यूब का डिमांड भारत में और भी बढ़ गया है।
पूरी दुनिया में यूट्यूब के कुल 260 करोड़ यूजर हैं जिसमें से 47 करोड़ यूजर अकेले भारत से ही हैं इससे आप यूट्यूब की क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं।
तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानते हैं की मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनायें step-by-step guide details में?
मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनायें? – Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye
चलिए ज़रा यह भी जान लेते हैं की YouTube क्या है और यूट्यूब चैनल क्या है?
यूट्यूब क्या है?
यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इसे साल 2005 में Steve Chen, Chad Hurley, और Jawed Karim ने बनाया था उसके बाद साल 2006 में यूट्यूब को गूगल ने खरीद लिया था।
यह 91 देशों और 81 भाषाओँ में उपलब्ध है। यूट्यूब का इस्तेमाल लोग मुख्य रूप से मनोरंजन और अपने सवालों के जवाब को जानने के लिए करते हैं। हर एक वीडियो को आप like, share, और चैनल को subscribe कर सकते हो।
यूट्यूब का एक पार्टनर प्रोग्राम है जिसके तहत अगर आपके चैनल पर बाईट एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घटें वाच टाइम पुरे हो जाते हैं तो आपका चन्नेल मोनेटाइज हो जाता है और आप पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल क्या है?
यूट्यूब चैनल यूजर का एक यूट्यूब अकाउंट होता है जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियोस को यूट्यूब पर शेयर कर सकते हैं, सब्सक्राइबर पा सकते हैं, व्यूज पा सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल को आप अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि जब यूजर आपके चैनल पर आये तो आपका चैनल काफी अट्रैक्टिव दिखे।
इस ब्लॉग पोस्ट में आप यही जानने वाले हैं की खुद का यूट्यूब चैनल मोबाइल का इस्तेमाल करके कैसे बनायें और यूट्यूब वीडियोस कैसे अपलोड करें।
यूट्यूब चैनल कैसे बनायें? – YouTube Channel Kaise Banayen Step by Step Detail Guide
अगर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को पूरा अच्छे से देखें।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास खुद का Google Account या Gmail अकाउंट होना चाहिए उदाहरण के लिए Yourname123@gmail.com
स्टेप 1: YouTube ऍप पर जाएँ
यूट्यूब चैनल बनाने का सबसे पहला स्टेप है यूट्यूब ऍप पर जाना, इस बात का ध्यान रखें की आप उसे Gmail से यूट्यूब में लॉगिन हों जिससे आप अपना चैनल खोलना चाहते हैं।
स्टेप 2: अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
अब ऊपर दाहिने तरफ आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: Your Channel पर क्लिक करें
अब आपको Your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: चैनल का नाम रखें और चैनल क्रिएट करे
अब आप अपने चैनल का नाम रखें, प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और CREATE CHANNEL पर क्लिक करें
जरूरी बात :
1) अपने चैनल का नाम थोड़ा यूनिक रखें
2) आपके चैनल का नाम थोड़ा छोटा ही रखें ताकि याद करने में आसानी हो
3) किसी दूसरे चैनल का नाम न चुराएं
प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए आप Canva से एक Logo बना सकते हैं।
स्टेप 5: अब आपका चैनल बन चूका है
आपका चैनल बन तो चूका है लेकिन अभी सिर्फ आधा काम हुआ है अभी चैनल को पूरी तरह से बनाने के लिए आपको कुछ सेटिंग करना होगा, तो चलिए उसे भी जानते हैं।
स्टेप 6 : गूगल क्रोम पर YouTube को खोलें
अब आपको गूगल क्रोम पर यूट्यूब खोलना है और ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके Desktop site पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : https://studio.youtube.com पर जाएँ
अब URL में https://studio.youtube.com/ टाइप करें इससे यूट्यूब स्टूडियो खुल जाएगा जहां आप सभी सेटिंग को पूरा कर सकते है।
स्टेप 8 : सेटिंग वाला ऑप्शन खोलें
अब आपको निचे सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको कई सारे सेटिंग करने होंगे जैसे की :
1) General setting में करेंसी को INR में सेट करें
2) Channel वाले ऑप्शन में अपना देश सेट करें और कीवर्ड को ऐड करें, कीवर्ड में आप अपने चैनल का नाम एंटर कर सकते हैं
3) उसके बाद Advanced setting में जाकर अगर आपका चैनल बच्चों के लिए तो yes पर क्लिक करें अगर बच्चों के लिए नहीं है तो No पर क्लिक करें
4) अब Intermediate features में जाकर अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करें
स्टेप 9 : Customization पर जाएँ
अब निचे इमेज में दिखाए गए customization वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
1) जिसमे आप Layout वाले ऑप्शन में जाकर चैनल का intro वीडियो अपलोड कर सकते हैं
2) Branding वाले सेक्शन में जाकर चैनल का बैनर, प्रोफाइल पिक्चर, और वॉटरमार्क अपलोड कर सकते हैं
3) Basic info में आप अपने चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन, सोशल मीडिया लिंक, और Handle को ऐड कर सकते हैं
स्टेप 10 : वीडियो अपलोड करें
अब आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से बन चूका है और आपका चैनल वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार है।
YouTube Partner प्रोग्राम से जुड़ने के लिए की Minimum Eligibility क्या है?
अगर आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको minimum eligibility क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
1. पिछले एक साल में आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पुरे होने चाहिए
2. पिछेल एक साल में आपके चैनल पर 4000 घंटे वाच टाइम पुरे होने चाहिए
3. आपके देश में partner program available होना चाहिए
4. एक Google Adsense अकाउंट होना चाहिए
5. YouTube के सभी monetization policies का पालन करना होगा
अगर आपके चैनल पर ऊपर बताये गए minimum eligibility क्राइटेरिया पूरा हो रहा है तो आप partner program के लिए एलिजिबल हैं।
YouTube Video का SEO कैसे करे?
यूट्यूब एक सर्च इंजन है और सर्च इंजन पर लोग अपने समस्या है हल सर्च करते हैं और अगर आप चाहते हैं की आपका वीडियो भी सर्च करने पर रैंक हो तो आपको अपने वीडियोस का SEO करना होगा।
SEO (Search Engine Optimization) का अर्थ होता है कंटेंट को सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करना ताकि वीडियोस सर्च रिजल्ट में रैंक हो सके। यूट्यूब वीडियोस का SEO करने के लिए आप निचे बताये गए टिप्स को देख सकते हैं।
1) Title में Keyword ऐड करें
अगर आप चाहते हैं की किसी सर्च क्वेरी के लिए आपका यूट्यूब वीडियो रैंक हो तो उसके लिए आपको उसे कीवर्ड को वीडियो के टाइटल में लिखना होगा
2) Description में मुख्य कीवर्ड ऐड करें
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मुख्य कीवर्ड ऐड करने से यूट्यूब का अल्गोरिथम वीडियो के कंटेंट के बारे में सही से जान सकता है जिससे आपका वीडियो ऊपर रैंक कर सकता है।
3) Thumbnail आकर्षक रखें
अगर आप चाहते हैं की यूजर जैसे ही आपके वीडियो का थंबनेल देखे वैसे ही वह आपके वीडियो पर क्लिक करना चाहिए तो आपको अपने वीडियो का थंबनेल आकर्षक रखना होगा।
4) वीडियो में tag का इस्तेमाल करें
आप अपने वीडियो का पहुँच बढ़ाने के लिए अपने वीडियो में tag का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
5) वीडियो को लंबा बनायें
अगर आप अपने बात को गहराई से समझाना चाहते हैं और वाच टाइम बढ़ाना चाहते हैं तो वीडियो को लंबा बनायें
6) वीडियो में Cards ऐड करें
आप अपने अन्य वीडियो का लिंक देने के लिए हर एक वीडियो में cards को ऐड कर सकते हैं।
7) Endscreen का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने अन्य वीडियोस को प्रमोट करना चाहते हैं तो वीडियो के अंत में end screen का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल के क्या फायदे हैं?
आज के समय में यूट्यूब चैनल के कई सारे फायदे हैं, चाहे आप बिज़नेस हैं या फिर इंडिविजुअल क्रिएटर आपको यूट्यूब चैनल जरूर बनाना चाहिए।
पैसे कमाएं
यूट्यूब का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसका इस्तेमाल करके घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉंशरशिप इत्यादि।
यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर पिछेल एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए।
ब्रांड बनायें
अगर आप खुद का एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर जरूर जाना चाहिए। अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप यूट्यूब से अपने बिज़नेस का ब्रांड बना सकते हैं।
अधिक कस्टमर्स टाक पहुचें
अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके लाखों कस्टमर तक पहुँच सकते है। इसके लिए बस आपको यूट्यूब चैनल बनाना होता है उसके बाद आपको क्वालिटी वीडियो बनाना है।
वेबसाइट ट्रैफिक लाएं
यूट्यूब का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके लिए आपको उसी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाना है जिस टॉपिक के लिए आप यूजर को अपने वेबसाइट पर भेजना चाहते हैं।
यूट्यूब चैनल के लिए आवश्यक गाइडलाइन्स
अगर आप एक सफल यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं और लंबसे समय तक अपने यूट्यूब से लोगों को सीखने के साथ कमाई भी करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब के गाइडलाइन्स का पालन करना बहुत जरुरी है अगर आप उनके गाइडलाइन्स का पैनल नहीं करेंगे तो आपका चैनल disable हो जाएगा।
निचे बताये गए यूट्यूब के गाइडलाइन्स का पालना जरूर करें
- किसी दूसरे चैनल का यूट्यूब वीडियो अपलोड न करें नहीं तो कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाएगा और आपका चैनल डिलीट हो जाएगा
- किसी दूसरे धर्म या जाती जे खिलाफ वीडियो न बनायें
- किसी दूसरे के गाने को अपने वीडियो में न लगाएं, आप कॉपीराइट फ्री म्यूजिक लगा सकते हैं
- Nudity or sexual content नहीं बनाना चाहिए
- Illegal प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट न करें
- गलत जानकारी न फैलाएं
- ऐसा न करें की जो थंबनेल में है वह आपके वीडियो में नहीं है
यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल कैसे बनाये?
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कई सारे चीज़ों को सही करना पड़ता है जिसे निचे मैंने बताया है।
About सेक्शन
अबाउट सेक्शन में आपको 100 वर्ड्स में आपके चैनल के टॉपिक के बारे में लिखना चाहिए इससे आपके चैनल का एक प्रोफेशनल लुक दिखता है।
Logo बनायें
आपके पास एक बेहतरीन Logo जरूर होना चाहिए, ताकि लोग आपके चैनल के नाम और ब्रांड को अच्छे से या रख सकें और यह आपके चैनल को एक प्रोफेशनल लुक भी देता है। लोगो का साइज 800px x 800 px होना चाहिए।
Banner बनायें
अगर आप अपने चैनल का प्रोफेशनल लुक और भी बढ़िया करना चाहते हैं तो आपको एक कमाल का बैनर बनाना होगा, बैनर में आप अपने टॉपिक से जुड़े इमेजेज ऐड कर सकते हैं। यूट्यूब के बैनर का साइज 2560 x 1440 pixels होना चाहिए।
सोशल मीडिया लिंक्स
अगर आपके पास अन्य सोशल मीडिया हैं तो आप उन सभी का लिंक अपने यूट्यूब चैनल के अबाउट सेक्शन में ऐड कर सकते हैं।
Playlist बनायें
अगर आप अलग अलग टॉपिक के हिसाब से वीडियो बनाते हैं तो आपको उसी के हिसाब से Playlist बनाना चाहिए इससे आपके वीडियोस को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :
Google Pay पर अकाउंट कैसे बनायें? Step-by-Step तरीका
Google Mera Naam Kya Hai? तुरंत कैसे जानें
अगर आप एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो ऊपर बातये गए तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें। अभी तक तो आप यह समझ गए होंगे की मोबाइल से YouTube Channel Kaise Banaye तो देर किस बात की यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अपने वीडियो बनाने के शुरुआत भी जरूर करें।
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे से काम करते हैं तो आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके खुद का एक ब्रांड बना सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल यूट्यूब चैनल कैसे बनाये इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।
FAQ – यूट्यूब से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न
Ans: हाँ, यूट्यूब चैनल बनाना बिलकुल फ्री है।
Ans: आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके महीने के 10 हज़ार से लेकर 10 लाख रुपये या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।
Ans: यूट्यूब का एक पार्टनर प्रोग्राम है जिसके तहत अगर आपके चैनल पर बाईट एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घटें watch time पुरे हो जाते हैं तो आपका चन्नेल मोनेटाइज हो जाता है और आप पैसे कमा सकते हैं।
Ans: यूट्यूब पर total 260 करोड़ यूजर हैं
विकास तिवारी पिछले 3 सालों से पैसे कैसे कमाएं, बिज़नेस आइडियाज, और इंटरनेट से जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी भी टॉपिक को आसान भाषा में बताना इन्हें अच्छा लगता है।