2023 में YouTube से पैसे कैसे कमाए? ₹82,000 महीना Students, Ladies| YouTube se paise kaise kamaye mobile tarika

आज के समय में इंडिया में करीब 47 करोड़ यूट्यूब यूजर हैं और उनमे से सिर्फ कुछ लाख लोग ही यूट्यूब से पैसे कमाते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? तो इस ब्लॉग को पूरा अंत तक पढ़ें। 

बहुत सारे student, housewife, महिलाएं, लेडीज और बेरोजगार लोग सर्च करते हैं की youtube se paise kaise kamaye, youtube se paise kab milte hai, youtube se paise kamane ka tarika, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं और ये लोग भी यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं वो भी सिर्फ अपने फ़ोन (smartphone) का इस्तेमाल करके।  

अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने का सही तरीका पता होगा तो आप सभी लोग यूट्यूब से घर बैठे महीने के 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। 

भारत में 90 करोड़ से भी अधिक इंटरनेट यूजर हैं, आने वाले समय में 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने का अनुमान है और लोग ज्यादातर यूट्यूब वीडियो देखना ही पसंद करते हैं इसलिए यूट्यूब से कमाई बढ़ेगी। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत अधिक निवेश की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक स्मार्टफोन, माइक्रोफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। 

बहुत लोग होते हैं जो की यूट्यूब का इस्तेमाल सिर्फ टाइमपास करने के लिए करते हैं, खासकर घर बैठी महिलाओं के लिए यूट्यूब पैसा कमा का अच्छे तरिका है। 

इस ब्लॉग में मैंने यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सभी जरुरी स्टेप को बताया है और यह भी बताया है की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं और यूट्यूब चैनल ग्रो करने के टिप्स क्या हैं। 

अनुक्रम दिखाएं

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? – YouTube se paise kaise kamaye 

YouTube से पैसे कमाने का तरीकामहीने की संभावित कमाई
1) Adsense से पैसे कमाएं₹8,000-₹5,00,000
2) यूट्यूब के जरिए स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाएं₹3,000-₹80,000
3) Affiliate Marketing करके यूट्यूब से पैसे कमाएं₹10,000-₹40,000
4) YouTube मेम्बरशिप का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं₹2000-₹30,000
5) YouTube पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं₹10,000-₹70,000
6) YouTube पर सर्विस देकर पैसे कमाएं₹4000-₹40,000
7) Superchat से पैसे कमाएं₹1000-₹15,000
8) Refer & Earn करके यूट्यूब से पैसे कमाएं₹10,000-₹20,000
9) YouTube पर कोर्स बेचकर पैसे कमाएं₹5,000-₹2,00,000
10) अपना वीडियो लाइसेंस देकर यूट्यूब से पैसे कमाएं₹10,000-₹30,000
11) Product Review करके यूट्यूब से पैसे कमाएं₹10,000-₹50,000
12) Dropshipping करके यूट्यूब से पैसे कमाएं₹10,000-₹90,000
13) eCommerce बिज़नेस से पैसे कमाएं₹10,000-₹50,000

Youtube se paise kaise kamaye, यह detail जानने से पहले चलिए ज़रा यूट्यूब के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। 

यूट्यूब क्या है?

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, जिसका उपयोग वीडियो कंटेंट देखने और पब्लिश करने के लिए किया जाता है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर करोड़ों वीडियो फ्री में उपलब्ध हैं। Google ने साल 2006 में यूट्यूब को $1.65 बिलियन में खरीदा था। 

गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसपर महीने के 36 बिलियन से अधिक बार विजिट किया जाता है। क्रिएटर्स, यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके पैसे कमाते हैं और viewers उनके वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें : 

स्टेप 1: सबसे पहले यूट्यूब चैनल के लिए विषय चुनें 

किसी भी यूट्यूब चैनल को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी बात होती है यूट्यूब चैनल का विषय, अगर आप अन्धांधुन किसी भी टॉपिक पर पैसे के लालच में यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे तो यूट्यूब पर कमाई करना मुश्किल हो सकता है। 

किसी भी टॉपिक को चुनने से पहले यह बात जरूर सोचें की क्या मेरे काम से लोगों का भला होगा या फिर मैं सिर्फ पैसे कमाना चाहता हूँ, और ऐसा कौनसा काम है जो करना जरुरी है दुनिया के लिए। 

जैसे अगर आप यह सोचते हैं की गरीबी दूर करना है जरुरी है तो आप लोगों को सही तरीके से पैसे कमाने का तरीका बता सकते हैं, अगर आपको लगता है दुनिया में हिंसा बहुत है तो आप लोगों का मन शांत और सुद्ध करने के लिए आध्यात्मिकता का टॉपिक चुन सकते हैं उसी प्रकार ऐसे कई टॉपिक हैं। 

एक बार जब आप अपने टॉपिक को लेकर कन्फर्म हो होते हैं उसके बाद आप अगले कदम की ओर बढ़ सकते हैं। 

स्टेप 2: अगले तीन महीने के लिए कीवर्ड रिसर्च कर लें वीडियो के लिए 

एक बार जब आप वीडियो बनाने का विषय चुन लेते हैं उसके बाद आपको अगले तीन महीने के लिए जिस अलग अलग टॉपिक पर वीडियो बनाना है उसका कीवर्ड रिसर्च कर लें। 

मान लो आपका टारगेट है की आप हफ्ते में 2 वीडियो पब्लिश करना चाहते हैं और महीने में 8 वीडियो पब्लिश करना है यानी तीन महीने में 24 वीडियो के लिए आपको 24 टॉपिक पर कीवर्ड निकालना होगा। 

जब आपके पास कीवर्ड होगा तो आप सीरीज वाइस बढ़िया तरीके से बिना अगले वीडियो के विषय का चिंता किये अपने वीडियोस को बना सकते हैं। 

स्टेप 3: अपना यूट्यूब चैनल बनायें 

अब जब आपके पास अगले तीन महीने के लिए कीवर्ड मौजूद है उसके बाद अब आपको यूट्यूब चैनल बनाना है। यूट्यूब चैनल बनाने के साथ आपको चैनल का Logo और Banner भी बनाना होगा जिसे आप Canva की मदद से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। 

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास खुद का Google Account या Gmail अकाउंट होना चाहिए उदाहरण के लिए Yourname123@gmail.com 

स्टेप 1: YouTube ऍप पर जाएँ 

यूट्यूब चैनल बनाने का सबसे पहला स्टेप है यूट्यूब ऍप पर जाना, इस बात का ध्यान रखें की आप उसे Gmail से यूट्यूब में लॉगिन हों जिससे आप अपना चैनल खोलना चाहते हैं। 

स्टेप 2: अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें 

youtube channel kaise banaye 1

अब ऊपर दाहिने तरफ आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें। 

स्टेप 3: Your Channel पर क्लिक करें 

youtube channel kaise banaye 2

अब आपको Your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 4: चैनल का नाम रखें और चैनल क्रिएट करे 

youtube channel kaise banaye 3

अब आप अपने चैनल का नाम रखें, प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और CREATE CHANNEL पर क्लिक करें 

जरूरी बात : 

1) अपने चैनल का नाम थोड़ा यूनिक रखें 

2) आपके चैनल का नाम थोड़ा छोटा ही रखें ताकि याद करने में आसानी हो 

3) किसी दूसरे चैनल का नाम न चुराएं 

प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए आप Canva से एक Logo बना सकते हैं। 

स्टेप 5: अब आपका चैनल बन चूका है  

आपका चैनल बन तो चूका है लेकिन अभी सिर्फ आधा काम हुआ है अभी चैनल को पूरी तरह से बनाने के लिए आपको कुछ सेटिंग करना होगा, तो चलिए उसे भी जानते हैं। 

स्टेप 6 : गूगल क्रोम पर YouTube को खोलें 

youtube channel kaise banaye 4

अब आपको गूगल क्रोम पर यूट्यूब खोलना है और ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके Desktop site पर क्लिक करना है। 

youtube channel kaise banaye 2

स्टेप 7 : https://studio.youtube.com पर जाएँ 

youtube channel kaise banaye 2

अब URL में https://studio.youtube.com/ टाइप करें इससे यूट्यूब स्टूडियो खुल जाएगा जहां आप सभी सेटिंग को पूरा कर सकते है। 

स्टेप 8 : सेटिंग वाला ऑप्शन खोलें 

youtube channel kaise banaye 2

अब आपको निचे सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको कई सारे सेटिंग करने होंगे जैसे की : 

1) General setting में करेंसी को INR में सेट करें 

youtube channel kaise banaye 2

2) Channel वाले ऑप्शन में अपना देश सेट करें और कीवर्ड को ऐड करें, कीवर्ड में आप अपने चैनल का नाम एंटर कर सकते हैं 

youtube channel kaise banaye 2

3) उसके बाद Advanced setting में जाकर अगर आपका चैनल बच्चों के लिए तो yes पर क्लिक करें अगर बच्चों के लिए नहीं है तो No पर क्लिक करें 

youtube channel kaise banaye 2

4) अब Intermediate features में जाकर अपना फ़ोन नंबर वेरीफाई करें 

youtube channel kaise banaye 2

स्टेप 9 : Customization पर जाएँ 

अब निचे इमेज में दिखाए गए customization वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

youtube channel kaise banaye 2

1) जिसमे आप Layout वाले ऑप्शन में जाकर चैनल का intro वीडियो अपलोड कर सकते हैं 

youtube channel kaise banaye 2

2) Branding वाले सेक्शन में जाकर चैनल का बैनर, प्रोफाइल पिक्चर, और वॉटरमार्क अपलोड कर सकते हैं 

youtube channel kaise banaye 2

3) Basic info में आप अपने चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन, सोशल मीडिया लिंक, और Handle को ऐड कर सकते हैं 

youtube channel kaise banaye 2

स्टेप 10 : वीडियो अपलोड करें 

youtube channel kaise banaye 2

अब आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से बन चूका है और आपका चैनल वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार है।

स्टेप 4: वीडियो बनाकर पब्लिश करना शुरू करें 

एक बार जब आप जब आपका चैनल पूरी तरीके से बन जाता है उसके बाद अब आपको हाई क्वालिटी वीडियो बनाना है और उसे पब्लिश करना है। 

इस बात का ध्यान रखें की आपके वीडियो का क्वालिटी अच्छा होना चाहिए। आपके वीडियो का audio क्लियर और ऊंचा होना चाहिए तभी लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे। 

YouTube पर वीडियो पब्लिश करने के लिए एक प्रॉपर समय सीमा निर्धारित करें जैसे अगर आप सिर्फ सोमवार को वीडियो पब्लिश करना चाहते हैं तो सिर्फ उसी समय वीडियो पब्लिश करें। 

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए नीचे कुछ बेस्ट टॉपिक दिए गए हैं:

  • व्लॉग्स: आप अपने दैनिक जीवन की घटनाओं को शेयर करने के लिए व्लॉग्स बना सकते हैं।
  • ट्यूटोरियल्स: आपके पैशन या कौशल के आधार पर वीडियो ट्यूटोरियल्स बना सकते हैं, जैसे कि रसोईघर, गीत सिखाने का तरीका, योग, फिटनेस, और बहुत कुछ।
  • साहित्य और कला: कविता, कहानियाँ, और कला संबंधित मुद्दों पर वीडियो बनाने का प्रयास करें।
  • ट्रैवल और एडवेंचर: अपनी यात्राओं का वीडियो बनाने का प्रयास करें और दर्शकों को नई जगहों का परिचय दें।
  • प्रौद्योगिकी और गैजेट्स: नवाचारी प्रौद्योगिकी, स्मार्टफोन, और कंप्यूटर से संबंधित वीडियो बना सकते हैं।
  • शैक्षिक सामग्री: सिखाने वाले वीडियो जैसे कि शिक्षा, विज्ञान, और इतिहास पर वीडियो बना सकते हैं।

स्टेप 5: चैनल मोनेटाइज करें 

यूट्यूब से पैसे कमाने का जो सबसे आसान और पहला तरीका है वो है Adsense, लेकिन आप Adsense के लिए एलिजिबल ही तभी होंगे जब आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के नियमों और शर्तों का पालन करेंगे। 

यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए नीचे बताये गए शर्तों को पूरा करना होगा : 

  • यूट्यूब पार्टनर प्रोगाम से जुड़ने के लिए आपके चैनल पर पिछले एक साल 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए 
  • इसी के साथ आपके चैनल पर पिछले एक साल आपके वीडियोस पर 4000 घंटे watchtime पूरे होने चाहिए 
  • आपको यूट्यूब के Monetization Policy, Content Policy और Copyright Policy का पालन करने होगा 

जब आपके चैनल पर 4000 घंटे watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर देते हैं। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे की Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship लेकिन इसके लिए आपके वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज भी आने चाहिए। 

स्टेप 6: अपने चैनल पर Views और Subscriber की संख्या बढ़ाएं 

एक बार आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद भी आपको अच्छे क्वालिटी के वीडियोस बनाने होंगे ताकि आपके चैनल पर views और subscriber की संख्या बढ़ती रहे। Adsense से आपकी कमाई Views, country और वीडियो के टॉपिक पर निर्भर करती है। 

अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं यानी अगर आपके वीडियोस पर महीने का 4,00,000 व्यूज आता है तो इससे आप एक महीने में $400 (33,000 रुपये) कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके videos पर इतना ही views अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।

YouTube Ads से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप किस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं और किस देश के लोग आपके वीडियो को सबसे अधिक देख रहे हैं। जैसे – इंडिया में औसतन प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं वहीँ अमेरिका जैसे देश में प्रति 1000 views के लगभग $5-$10 तक मिलते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजें होनी चाहिए। 

स्मार्टफोन: यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए जिसमें कम से कम 4GB रैम और 64 GB मेमोरी हो। अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो किसी सेज सम्बन्धी का भी फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं। 

माइक्रोफोन: यूट्यूब वीडियो में आवाज सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिए जरुरी है की आपके पास एक अच्छे क्वालिटी माइक्रोफोन जरुर होना चाहिए ताकि आपके वीडियो का आवाज अच्छे क्वालिटी का हो। 

इंटरनेट: कोई भी वीडियो बनाकर पब्लिश करने के लिए आपके पास 4G इंटरनेट जरुर होना चाहिए। 

वीडियो एडिटिंग ऍप: बेहतर क्वालिटी का वीडियो बनाने के लिए आपके पास वीडियो एडिटिंग ऍप जैसे – Filmora, KineMaster, Inshot जैसे फ्री वीडियो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एक बार जब आपके पास ऊपर बताए गए सभी चीजें मौजूद हो जाएंगी उसके बाद आप यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। 

चलिए जानते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बार में, जिससे student, ladies, housewife सभी लोग पैसे कमा सकते हैं। 

1) Adsense से पैसे कमाएं 

YOUTUBE adsense se paise kamaye

आप जब यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीचे में ही Ad दिखाई देता है और जब कोई उस Ad पर क्लिक करता है तो प्रति क्लिक के हिसाब से क्रिएटर को पैसे मिलते हैं जिसमें से 45% यूट्यूब लेता है और 55% क्रिएटर को देता है। 

आज के समय में लाखों लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर Adsense का इस्तेमाल करके महीने के ₹50000 से भी अधिक पैसे कमा रहे हैं। 

जब आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है (1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे watch time होने के बाद) तो आपका यूट्यूब वीडियो मोनेटाइज हो जाता है और जब भी कोई viewer आपके वीडियो में आने वाले Ad पर क्लिक करता है तो इसके आपको पैसे मिलते हैं। नॉर्मली YouTube, 1000 views पर आपको $1 – $2 देता है, यानी अगर आपके चैनल पर इंडिया से महीने का 5,00,000 views भी आएगा तो आप महीने के $500 (करीब ₹41,000) आसानी से कमा सकेंगे। 

आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके ही यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए। यूट्यूब पर आप 2 तरह से वीडियो बना सकते हैं पहला, खुद का चेहरा दिखाकर और दूसरा Voiceover देकर। 

वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है और यूट्यूब के जरिए आप अपने विचारों को लोगों के सामने शेयर कर सकते हैं। 

Youtube से पैसे कैसे कमाए – 

  • यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले वीडियो बनाने के लिए एक विषय का चुनाव करें। 
  • अपने विषय से रिलेटेड युटुब चैनल बनाएं। 
  • यूट्यूब पर नियमित रूप से वीडियो पब्लिश करते रहे। 
  • जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे watch time पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज (Ad दिखाकर पैसे कमाने योग्य) कर दिया जाता है। 
  • अब आपके वीडियो पर Google Adsense का Ad दिखाया जाएगा जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप वीडियो के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। 

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें : 

स्टेप 1: YouTube ऍप पर जाएँ 

यूट्यूब चैनल बनाने का सबसे पहला स्टेप है यूट्यूब ऍप पर जाना, इस बात का ध्यान रखें की आप उसे Gmail से यूट्यूब में लॉगिन हों जिससे आप अपना चैनल खोलना चाहते हैं। 

स्टेप 2: अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें 

अब ऊपर दाहिने तरफ आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें। 

स्टेप 3: Your Channel पर क्लिक करें 

अब आपको Your channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 4: चैनल का नाम रखें और चैनल क्रिएट करे 

अब आप अपने चैनल का नाम रखें, प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें और CREATE CHANNEL पर क्लिक करें 

जरूरी बात : 

1) अपने चैनल का नाम थोड़ा यूनिक रखें 

2) आपके चैनल का नाम थोड़ा छोटा ही रखें ताकि याद करने में आसानी हो 

3) किसी दूसरे चैनल का नाम न चुराएं 

प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए आप Canva से एक Logo बना सकते हैं। 

स्टेप 5: अब आपका चैनल बन चुका है  

नोट: अगर आपको यूट्यूब में सफल होना है तो क्वालिटी कंटेंट बनाएं और हर हफ्ते टाइम टेबल के हिसाब से उसी समय वीडियो अपलोड करें। 

यूट्यूब पर वायरल होने के टिप्स 

  • सही विषय चुनें: यूट्यूब चैनल और वीडियो बनाने से पहले, उस विषय पर काम करें जिसमें आपका दिल लगा हो और जिससे लोगों का भला होता हो।
  • Video टॉपिक का लिए बनाएं: अब आपको अगले एक महीने के लिए वीडियो टॉपिक का लिस्ट बनाना चाहिए।
  • अच्छे क्वालिटी का कैमरा (मोबाइल का Camera भी चलेगा) और माइक्रोफोन रखें: ताकि आप उच्च क्वालिट का वीडियो बना सकें, लोग जितना समय तक आपका विडियो देखते हैं आपका विडियो उतना ही चलता है
  • आकर्षक थंबनेल बनाएं: लोग आपके विडियो पर क्लिक करें इसलिए जरूरी है की आप विडियो का थंबनेल उच्च क्वालिटी का बनाएं
  • टाइटल छोटा रखें: जितना छोटा और आकर्षक टाइटल होगा उसपर उतने ही लोग क्लिक करते हैं
  • स्क्रिप्ट बढ़िया बनाएं; आपके वीडियो के लिए एक ऐसा स्क्रिप्ट तैयार करें जिससे लोगों को विडियो मे बताया गया कॉन्सेप्ट समझ में आ जाए
  • वीडियो एडिटिंग: वीडियो को अच्छी तरह edit करें, विडियो में अट्रैक्टिव ग्राफिक और मोशन का इस्तेमाल करें।
  • साफ सुथरी आवाज: वीडियो के लिए अच्छी आवाज क्वॉलिटी बनाएं, क्योंकि अगर वीडियो में आवाज अच्छा नहीं है तो लोग वीडियो देखना नहीं पसंद करते हैं
  • अपने दर्शकों से संपर्क में रहें कॉमेंट के जरिए: अपने दर्शकों के साथ बातचीत करते रहें, उनके सवालों का उत्तर दें।
  • अपने विडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करें: अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि अधिक लोग उन्हें देख सकें।

एक बार जब आप सही टॉपिक चुनकर यूट्यूब पर विडियो बनाना शुरू करते हैं उसके बाद ऊपर बताए गए यूट्यूब टिप्स का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपके विडियोज पर अधिक view आ सके।

अगर आप tier 1 देश जैसे की अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम के दर्शकों के लिए वीडियो बनाते हैं तो आपको प्रति Ad क्लिक का पैसा $5 – $10 आसानी से मिलता है।


2) यूट्यूब के जरिए स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाएं

जब कोई कंपनी किसी युट्यूबर के वीडियो का जरिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए युटूबर को पैसे देती है तो इसे स्पॉन्सरशिप कहा जाता है। आज के समय में आप एक प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करने के लिए लाखों रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।

लेकिन स्पॉन्सरशिप लेने के लिए आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर होना चाहिए, वैसे अगर आपके चैनल पर 10k subscribers हैं तो भी ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए आपके साथ कॉन्टैक्ट कर सकती हैं बस आपके विडियोज पर likes और comment होना चाहिए इससे ब्रांड्स को वे समझ में आता है की लोग आपका वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

मान लो कोई ब्रांड है जिसका वीडियो एडिटिंग का app है तो और आप भी वीडियो एडिटिंग से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं तो वो कंपनी आपसे कॉन्टैक्ट करेगी और अपने वीडियो एडिटिंग के app को प्रमोट करने के लिए आपको price और विडियो में app के बारे में क्या और कहां बताना है वो सब बताएगी। यदि आपको ऑफर सही लगता हो तो आप उनके वीडियो एडिटिंग app को अपने वीडियो के शुरुआत या अंत में प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके चैनल पर अच्छा खासा व्यूज आता है और 100k subscribers हैं तो आप एक प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ₹80,000 तक या उससे भी अधिक चार्ज कर सकते हैं।

वैसे तो आप बेकार app भी प्रमोट कर सकते हैं और काफी अधिक पैसे कमा सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से घटिया app प्रमोट करके पैसे कमाना गलत है।

ध्यान दें: किसी भी ऐसे app को ना प्रमोट करें जिससे लोगों का नुकसान होता हो।

अपने यूट्यूब चैनल के अबाउट सेक्शन में अपना वर्क ईमेल जरूर रखें ताकि स्पोंसर्स आपसे ईमेल के जरिये आसानी से कनेक्ट हो सकें। 

सब्सक्राइबर की संख्यास्पॉन्सरशिप रेट
500 – 1000 ₹1000 – ₹1700
1000 – 10000 ₹3000 – ₹5000
10,00 – 50,000₹10000 – ₹15000
50,000 – 1,00,000 ₹15000 – ₹25000
1,00,000 – 3,00,000 ₹25000 – ₹50000
3,00,000 – 5,00,000 ₹50000 – ₹70000
5,00,000 – 10,00,000 ₹100000 – 120000
10,00,000 – 1,00,00,000 ₹5,000,00 – 10 लाख रुपए

3) Affiliate Marketing करके यूट्यूब से पैसे कमाएं 

जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को एफिलिएट लिंक के जरिये बेचते हैं तो हर एक सेल पर आपको कुछ कमीशन मिलता है, इस बिज़नेस मॉडल को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। 

आज के समय में ऐसे कई सारे YouTubers हैं जो की एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का लाखों रूपए कमा रहे हैं। एफिलिएट मार्कटिंग करने के लिए आपके पास अच्छे खासे किसी टॉपिक पर आधारित ऑडियंस होने चाहिए। 

मान लो अगर आप ‘ज्ञान के लिए बेस्ट बुक’ का वीडियो बनाते हैं, लोग बुक्स खरीद सकें इसलिए आप बेस्ट बुक्स का एफिलिएट लिंक अपने वीडियो में देते हैं, अगर उस बुक की कीमत 1000 रुपये है और हर एक बुक के बिकने पर आपको 5% का कमीशन मिलता है तो आप एक बुक बेचकर 50 रुपये कमा लेंगे और यदि रोज 20 लोग भी आपके एफिलिएट लिंक से बुक खरीदेंगे तो आप रोजाना 1000 रुपये की कमाई कर लेंगे यानी महीने का 30,000 रुपये। 

इसी तरीके से आप कई सारे प्रोडक्ट और सर्विसेज का एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे स्मार्टफोन, होस्टिंग, लैपटॉप, इत्यादि। अगर आपके वीडियो का क्वालिटी अच्छा होगा तो लोग आपके अफिलिएट लिंक से खरीदना पसंद करेंगे, क्यूंकि उन्हें यह विश्वाश होगा की आप जो उन्हें खरीदने के लिए बोल रहे हैं वो अच्छा है। 

नोट: किसी भी ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस का एफिलिएट मार्केटिंग न करें जिससे लोगों को नुकसान होता हो। 

शुरुआत करने के लिए आप Amazon Associate से जुड़कर अपना एफिलिएट अकाउंट खोल सकते हैं और अमेज़न के प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 


4) YouTube मेम्बरशिप का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं 

YouTube मेम्बरशिप का प्रोग्राम यूट्यूब ने ही शुरू किया है जो की YouTubers के लिए कमाई का एक नया जरिया बन गया है। ऐसे कई YouTubers हैं जो की चैनल मेम्बरशिप के जरिये ही यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। 

जब आपका चैनल यूट्यूब मेम्बरशिप के लिए eligible होता है तो आपके चैनल पर viewers को आपके चैनल का मेम्बरशिप लेने का ऑप्शन दिखेगा जहाँ से यदि कोई मेम्बरशिप लेगा और जब भी हर महीने वह मेम्बरशिप के लिए पैसे देगा तो वह पैसा आपको मिलेगा। 

यूट्यूब मेम्बरशिप के लिए एलिजिबल होने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 30,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आपके वीडियो का क्वालिटी जितना ही अच्छे होगा लोग आपसे उतना ही जुड़ना पसंद करेंगे। 


5) YouTube पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं 

अगर आपके YouTube चैनल पर 10,000 भी असली subscriber हैं तो आप खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

वैसे यूट्यूब की मदद से आप फिजिकल और डिजिटल दोनों ही तरह के प्रोडक्ट बेच सकते हैं लेकिन अगर आप डिजिटल प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको कम निवेश और ज्यादा मगजमारी नहीं रहेगा। 

जैसे अगर आप एक ebook बनाते हैं और उसमें यूट्यूब से जुडी सभी जानकारी देते हैं, उसे आप 150 रुपये में अपने यूट्यूब चैनल पर इसके बारे में बताकर बेच सकते हैं। 

अगर एक दिन में 10 लोग भी आपके ebook को खरीदते हैं तो आप प्रतिदिन का 1500 रुपये आसानी से कमा सकते हैं यानि महीने का 45,000 रूपए। 

आप सीधे तौर पर यूट्यूब पर अपने प्रोडक्ट नहीं बेच सकते हैं लेकिन यूट्यूब पर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और प्रोडक्ट बेचने के लिए एक लैंडिंग पेज बना सकते हैं। 

लेकिन किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को सिर्फ इस मकसद से ना बेचें की मुझे तो सिर्फ कमाना है कंटेंट बेकार हो तो भी चलेगा, सही प्रोडक्ट बेचें पैसा आपको जरूर मिलेगा। 


6) YouTube पर सर्विस देकर पैसे कमाएं 

अगर आपके पास कोई ऑनलाइन स्किल जैसे – वीडियो एडिटिंग, SEO, कंटेंट राइटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग इत्यादि है तो आप यूट्यूब के माध्यम से अपने सर्विस के बारे में लोगों को बता सकते हैं और उन्हें सर्विस जरुरी सर्विस प्रदान कर सकते हैं। 

आज के समय में यूट्यूब पर ऐसे कई सारे चैनल हैं जो की किसी टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइन उसके बाद जिन्हें उनका ग्राफ़िक पसंद आता है वे लोग उस youtuber से कांटेक्ट करके ग्राफ़िक डिज़ाइन का सर्विस लेते हैं। 

एक व्यक्ति को सर्विस प्रदान करके आप महीने का 5 हजार रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक या उससे भी अधिक कमा सकते हैं। लोग आपके सर्विस के बारे में और भी अच्छे से जान सकें इसके लिए आपको एक लैंडिंग पेज की जरूरत पड़ेगी। 

अगर आप अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे देश में मौजूद लोगों को अपना सर्विस प्रदान करेंगे तो  आपकी कमाई तीन गुना अधिक सकती है इंडिया के मुकाबले क्यूंकि वे लोग डॉलर में पैसे देते हैं। 


7) Superchat से पैसे कमाएं 

जब आप यूट्यूब पर live streaming करते हैं तो आपके viewers उसी समय चैट में हाईलाइट होने के लिए पैसे पे करते हैं, इसके जरिये भी आप महीने के 50,000 रुपये से अधिक कमा सकते हैं। 

सुपर चैट का उपयोग केवल वो YouTubers कर सकते हैं जिनका यूट्यूब मॉनेटाइजेशन एक्टिव होता है। अपने लाइव स्ट्रीम्स के दौरान, आपको दर्शकों को सुपर चैट के बारे में बताना चाहिए ताकि वे इसका उपयोग कर सकें।

आपको सुपर चैट के लिए कितना पैसा चाहिए, आप यह सेट कर सकते हैं जैसे 50 रुपए, 100 रुपये इत्यादि। सुपर चैट का उपयोग यूट्यूब की नियमों के साथ करना चाहिए, और आपको उन संदेशों को प्रमोट नहीं करने देना चाहिए जो किसी को अपमानित कर सकते हैं।

अगर रोज के 20 लोग भी आपको 100 रुपये का superchat करते हैं तो भी आप महीने का 2000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आप कई विषयों पर livestream कर सकते हैं जैसे – शिक्षा, जानकारी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, इत्यादि। 

सुपर चैट एक पैसे कमाने का तरीका हो सकता है, लेकिन यह आपके चैनल की पॉप्युलैरिटी, दर्शकों की संख्या, और आपके स्ट्रीम की क्वालिटी पर भी निर्भर करेगा। 

यह जरुरी है की आप यूट्यूब पर सही कंटेंट बनाएं तभी आप अपने subscribers से अच्छे से जुड़े रहेंगे, और आपकी आर्थिक सहायता के लिए लोग superchat भी जरूर करेंगे। 


8) Refer & Earn करके यूट्यूब से पैसे कमाएं 

ऐसे कई सारे App हैं जिसमें Refer & Earn का फीचर होता है, आप यूट्यूब के माध्यम से कई सारे ऍप को रेफर करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

अगर आपके रेफेरल लिंक से कोई भी Upstox ऍप को इनस्टॉल करेगा तो आपको प्रति रेफरल 150 रुपए मिलता है। अगर रोज़ का 8 लोग भी आपके लिंक से Upstox ऍप डाउनलोड करेंगे तो आप रोज़ का ₹960 रुपये यानी महीने का 28,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं बस आपको Upstox से जुड़ा वीडियो बनाना है और उसका रेफरल लिंक अपने यूट्यूब के वीडियो में देना है। 

Upstox से रेफर & अर्न करके पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें : 

  • सबसे पहले Upstox ऍप को डाउनलोड करें 
  • उसके बाद उसमें Signup करें  & KYC पूरा करें 
  • अकाउंट बनाने के बाद Refer & Earn वाले ऑप्शन पर जाएँ 
  • उसके बाद रेफेर वाले लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करें 
  • जब भी कोई आपके लिंक से Upstox डाउनलोड करेगा आप 150 रुपए तक प्रति रेफेर कमा सकते हैं 

Upstox से अधिक पैसा कमाने के लिए आप Whatsapp ग्रुप बना सकते हैं और वहाँ पर Upstox ऍप का रेफेरल लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आप Upstox से महीने का 1 लाख रूपए तक आसानी से कमाना चाहते हैं तो आपको करीब 670 लोगों से Upstox ऍप डाउनलोड कराना होगा तो आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 150 (670 x 150) 100500 रुपये मिलेगा । 


9) YouTube पर कोर्स बेचकर पैसे कमाएं 

वैसे आज के समय में न जानें कितने ही लोग लोगों को डराकर और ललचाकर अपने शून्य कीमत वाले कोर्स को बेचकर पैसे कमाते हैं लेकिन अगर आप कोर्स बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो लोगों को सही कोर्स प्रदान करें ताकि वे कुछ अच्छा सीख सकें और आपकी कमाई भी हो जाए। 

मान अगर आप यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग से जुड़ा वीडियो बनाते हैं तो आप लोगों के लिए एक सस्ता कोर्स बना सकते हैं जिसे लगभग सभी लोग afford कर सकें और यूट्यूब पर उस कोर्स के बारे में बताकर उसे बेच सकते हैं। 

आप अपने वीडियो एडिटिंग कोर्स का कीमत अगर 300 रुपये भी रखते हैं और 1000 लोग भी आपने कोर्स को खरीदेंगे तो आप 3 लाख रुपये आसानी से कमा लेंगे। अपने कोर्स को बेचने के लिए आप Coursera और Udemy जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका कोर्स जितना बढियाँ होगा लोग आपको उतना ही अच्छा review देंगे इससे और भी अधिक लोग आपके कोर्स खरीदेंगे। 


10) अपना वीडियो लाइसेंस देकर यूट्यूब से पैसे कमाएं 

ऐसा कई बार होता है की जब किसी YouTuber का वीडियो अधिक चलने लगता है तो मीडिया वाले या अन्य YouTubers उस वीडियो का इस्तेमाल अपने वीडियो में भी करते हैं। 

अगर आपका भी वीडियो चलने लग जाता है तो लोग आपके वीडियोस का भी इस्तेमाल जरूर करेंगे इसलिए आप मीडिया वालों को अपने उस वीडियो का लाइसेंस बेच सकते हैं यानी वे आपके वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देंगे। 

आपने देखा होगा की बहुत बार ऐसा होता है की अगर आप किसी अधिक चलने वाले वीडियो का इस्तेमाल अपने वीडियो में करते हैं तो आपको copyright स्ट्राइक आ जाता है और कई बार copyright स्ट्राइक नहीं आता है लेकिन आपका सारा पैसा वीडियो ओनर के पास चले जाता है। 


11) Product Review करके यूट्यूब से पैसे कमाएं 

Product Review का अर्थ होता है किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना उसके बारे में लोगों को राय देना। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट के बार में जानकारी देते हैं तो उसी के साथ आप Product Review करके पैसे कमा सकते हैं। 

आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, सॉफ्टवेयर जैसे कई उत्पादों का खुद इस्तेमाल कर सकते हैं और जो उत्पाद आपको अच्छा लगे उसका रिव्यु अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं। 

Product Review करने के साथ आप उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने वीडियो में भी दे सकते हैं और जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा आपको कमीशन मिलेगा। 

मान लो अगर आप किसी 20000 रुपये वाले स्मार्टफोन का रिव्यु करते हैं और उसका आपको 5% कमीशन मिलता है तो प्रति बिक्री पर आप 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 


12) Dropshipping करके यूट्यूब से पैसे कमाएं 

आप यूट्यूब के माध्यम से अपने Dropshipping बिज़नेस को प्रमोट करके Dropshipping से पैसे कमा सकते हैं Dropshipping में आपको एक eCommerce वेबसाइट बनाना होता है और उसपर आर्डर लाना होता है। 

Dropshipping बिज़नेस में बेचने के लिए तब तक प्रोडक्ट को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है जब तक की आपको कोई आर्डर नहीं आता। 

एक बार जब कोई प्रोडक्ट को आर्डर करता है उसके बाद आप सीधे मैन्युफैक्चरर से ही अपने प्रोडक्ट को डिलीवरी के लिए भेज सकते हो इसलिए आपको अलग से स्टॉक रखने की भी जरूरत नहीं है। 

Dropshipping बिज़नेस में न तो आपको प्रोडक्ट इन्वेंटरी की कोई चिंता होती है और न ही डिलीवरी की आपका काम होता है वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना। 


13) eCommerce बिज़नेस से पैसे कमाएं 

आज के डिजिटल युग में लोग eCommerce का इस्तेमाल करके काफी ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी करते हैं इसलिए eCommerce बिज़नेस का डिमांड भी काफी बढ़ा है। 

अगर आपका कोई eCommerce बिज़नेस है तो आप उसे अपने यूट्यूब के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं इससे आपके eCommerce बिज़नेस में काफी वृद्धि हो सकती है। 


14) अन्य चैनल को प्रमोट करके यूट्यूब से पैसे कमाएं 

ऐसे कई सारे नए यूट्यूब क्रिएटर होते हैं जो की मेहनत नहीं करना चाहते हैं बस अपने चैनल के subscriber बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वे अपने चैनल को अन्य बड़े चैनल के जरिये प्रमोट करवाते हैं। 

अगर आपके चैनल पर अच्छे खासे subscriber हैं तो इस तरह के कई लोग आपसे जरूर संपर्क करेंगे जो की अपना चैनल प्रमोट करवाना चाहते हैं और इसके लिए आप 5 से 10 हजार रुपये आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 

अगर आपके चैनल पर 100k से अधिक subscriber हैं तो चैनल प्रमोट करने के लिए आप और भी अधिक पैसे चार्ज कर सकते हैं। बस ये ध्यान रखें की किसी भी ऐसे चैनल को प्रमोट न करें जो की लोगों को लूटना या फँसाना चाहते हैं।


यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं – यूट्यूब पैसे कब देता है?

सबसे पहले आपको एक टॉपिक का चुनाव करना होगा और उससे रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जिसके ऊपर आपको लगातार वीडियो पब्लिश करना होगा और जब आपके चैनल पर 4000 घंटे watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आप Adsense पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।

अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं यानी अगर आपके वीडियोस पर महीने का 4,00,000 व्यूज आता है तो इससे आप एक महीने में 33,000 रुपए कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके videos पर इतना ही views अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।

एक बार जब आपके Adsense Account में पैसे आ जाते हैं तो अगले महीने के 22 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में Adsense पैसे ट्रांसफर कर देता है। जब तक आपके Adsense अकाउंट में कम से कम $100 नहीं होते हैं तब तक आपके अकाउंट में पैसे नहीं आता है। 

YouTube Ads से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप किस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं और किस देश के लोग आपके वीडियो को सबसे अधिक देख रहे हैं। जैसे – इंडिया में औसतन प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं वहीँ अमेरिका जैसे देश में प्रति 1000 views के लगभग $5-$10 तक मिलते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे की Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship लेकिन इसके लिए आपके वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज भी आने चाहिए। 

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपको प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं यानी अगर आपके वीडियोस पर महीने का 4,00,000 व्यूज आता है तो इससे आप एक महीने में 33,000 रुपए कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके videos पर इतना ही views अमेरिका और कनाडा जैसी देशो से आएगा तो आप महीने का $2000 (1,60,000 रुपये) आसानी से कमा सकते हैं।

YouTube Ads से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप किस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं और किस देश के लोग आपके वीडियो को सबसे अधिक देख रहे हैं। जैसे – इंडिया में औसतन प्रति 1000 views के लगभग $1 मिलते हैं वहीँ अमेरिका जैसे देश में प्रति 1000 views के लगभग $5-$10 तक मिलते हैं।

अन्य तरीकों से पैसे कमाएं:

रोज ₹ 500 कैसे कमाए App? 14 आसान तरीके

41+ Best Paisa Kamane Wala App, रोज़ ₹1450 कमाएं

निष्कर्ष 

आपके साथ यह जानकारी साझा करके हम खुश हैं कि आपने यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में अधिक सीखा। यूट्यूब एक ऐसा मंच है जिस पर आप अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं और साथ ही अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

लेकिन याद रखें, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है। आपको अपने चैनल को बनाने और वीडियोस बनाने में समय और थोड़े पैसे लगाने होंगे। सबसे जरुरी बात यह है कि आप अपने दर्शकों के साथ संवाद बनाएं और उनकी पसंद के अनुसार वीडियो बनाएं।

बहुत लोग होते हैं जिनके पास सिर्फ मोबाइल फ़ोन होता है और वे सर्च करते हैं की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, तो जिनके पास सिर्फ स्मार्टफोन है वे लोग भी यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

यूट्यूब पर जब आपका चॅनेल Adsense के लिए eligible हो जाता है तो पैसे लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, अगर आपके पास नहीं है तो अपने मम्मी पापा का बैंक अकाउंट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद आपके सवाल youtube se paise kaise kamaye इसका जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

FAQ 

Q: यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं?

Ans: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स की संख्या के सीधे पैसे नहीं मिलते हैं। जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आपके वीडियोस पर दिखाए गए Ads पर जब कोई क्लिक करता है तो आपको प्रति क्लिक के पैसे मिलते हैं। 

Q: शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans: YouTube Shorts से महीने के आप 7,500 से लेकर 7.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। YouTube Shorts Monetization सक्षम करने के लिए आपको 10 मिलियन व्यूज और 1,000 सब्सक्राइबर पिछले 90 दिनों के भीतर पूरे करने होंगे। YouTube Shorts वीडियो का समय कम से कम 15 सेकंड का और ज्यादा से ज्यादा 60 सेकंड का होना चाहिए।

Q: यूट्यूब का फर्स्ट पेमेंट कब आता है?

Ans: यूट्यूब का पहला पेमेंट आता है जब आपके Adsense अकाउंट में कम से कम $100 या उससे अधिक होते हैं। यूट्यूब आपके बैंक अकाउंट में आमतौर पर 22 तारीख को मासिक रूप से पेमेंट करता है।

Leave a Comment