0 निवेश वाला बिज़नेस, पहले दिन से कमाई (2023) | Zero 0 Investment Business Ideas in Hindi

आज के समय में खुद का बिज़नेस शुरू करना आसान बात है बस आपको बिज़नेस आइडियाज के बारे में पता होना चाहिए। बहुत सारे लोग zero investment business Ideas in hindi के बारे में जानना चाहते है अगर आप भी इसी सावल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो सही जगह पर आये हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको ऐसे 0 investment बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताऊंगा जिसमें मुनाफा काफी अधिक है लेकिन लागत लगभग एक रुपया भी नहीं। लेकिन हाँ आपको समय का निवेश तो करना ही होगा। 

ऐसे कई zero investment business online in hindi हैं जिसे आप ऑनलाइन अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। और ऑफलाइन भी बिज़नेस आइडियाज की कमी नहीं है। 

अगर आप बिना पैसे का निवेश किया कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अपने हिसाब से zero investment startup ideas in hindi को चुनें। 

0 निवेश वाला बिज़नेस, पहले दिन से कमाई – Zero Investment Business Ideas in Hindi

बिज़नेस आइडियाज महीने की संभावित कमाई
1) ब्लॉग्गिंग₹5,000 – ₹50,000
2) यूट्यूब का बिजनेस करें₹10,000 – ₹1,00,000
3) कंटेंट राइटिंग का बिजनेस₹10,000 – ₹50,000
4) ग्राफ़िक डिज़ाइन का बिज़नेस₹15,000 – ₹70,000
5) SEO सर्विस का बिजनेस₹20,000 – ₹1,00,000
6) कंसल्टेंसी का बिजनेस₹30,000 – ₹1,50,000
7) विडियो एडिटिंग का बिजनेस₹15,000 – ₹80,000
8) सफाई का सर्विस₹7,000 – ₹40,000
9) स्मार्टफोन रिपेयरिंग का बिज़नेस₹15,000 – ₹60,000
10) सोशल मीडिया मैनेजमेंट₹10,000 – ₹70,000

zero investment business in hindi ऐसे बिज़नेस होते हैं जिसे शुरू करने के लिए आपको एक भी रूपये इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। चाहे आप ladies हैं या फिर student या कोई और, शहर में रहते हैं या फिर गांव में इससे कोई फरक नहीं पड़ता, आप 0 लागत वाला बिज़नेस अपने घर से ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

1) ब्लॉग्गिंग 

ब्लॉग्गिंग business ideas in hindi

आज अगर आप zero investment से कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज विकल्पों में से एक है। ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है, उसपर कंटेंट पब्लिश करना होता है उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ट्रैफिक आता है तो उससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद आप कई तरीकों से उस ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे की Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि।  

कौनसे स्किल आने चाहिए: ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग और SEO आना चाहिए। 

कौनसी चीज़ें लगेंगी: ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए। 

कितना कमा सकते हैं: इससे आप महीने के 30 हजार से लेकर 1 लाख या फिर उससे भी अधिक कमा सकते हैं। 

अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग के लिए पैसे देने होते हैं लेकिन Blogger.com का इस्तेमाल करके आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते हैं। 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के ऐसे टॉपिक को चुनें जिसमें लोग ज्यादा सर्च करते हैं। हालांकि ऐसे कई सारे कारक हैं जो की ब्लॉगिंग में अधिक पैसे कमाने के लिए आवश्यक होते हैं जैसे देश, कंटेंट का प्रकार, भाषा इत्यादि।

शुरू में आपको एडसेंस से पैसे कमाना चाहिए क्योंकि यह तरीका थोड़ा आसान है। एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर एडसेंस क्या अप्रूवल लेना होगा।

2) यूट्यूब का बिजनेस करें

youtube business ideas in hindi

लोग वीडियो कंटेंट को देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए YouTube पर विडियो कंटेंट की डिमांड काफी बढ़ गई है।

अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो यूट्यूब आपके लिए सबसे अच्छा और मुनाफे वाला zero investment business ideas in hindi साबित हो सकता है।

यूट्यूब पर आप मुख्य रूप से दो तरीकों से वीडियो बना सकते हैं पहला आपका चेहरा दिखाकर और दूसरा बिना चेहरा दिखाए। विडियो बनाने के लिए आप ऐसे टॉपिक को चुन सकते हैं जिसकी लोगों को ज्यादा जरूरत है।

कौनसे स्किल चाहिए: यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको विडियो एडिटिंग और कम्युनिकेशन स्किल आने चाहिए।

कौनसे सामान की जरूरत होगी: यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, विडियो एडिटिंग ऐप, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

कितना कमा सकते हैं: अगर आप सही से काम करते हैं तो यूट्यूब से महीने के 1 लाख रुपए या उससे भी अधिक कमा सकते हैं।

यूट्यूब बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपके पास वीडियो बनाने के लिए कैमरा नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ही वीडियो बना सकते हैं।

एक बार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा हो जाता है उसके बाद आप अपने विडियोज पर Ads दिखा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

3) कंटेंट राइटिंग का बिजनेस

content writing business ideas in hindi

अगर आप सबसे बेहतरीन बिना निवेश के बिजनेस आइडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

इसमें आपको सिर्फ कंटेंट लिखना होता है और हर एक वर्ड को लिखने के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

जैसे अगर किसी क्लाइंट के लिए आप 1000 वर्ड का कंटेंट लिखते हैं और 30 पैसे (0.30 रुपए) एक वर्ड के लिए लेते हैं तो 1000 वर्ड लिखने के लिए आप 1000*0.030 = 300 रुपए चार्ज कर सकते हैं ।

अगर आप रोज का 3000 वर्ड भी लिखते हैं तो महीने का 30 से 40 हजार रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं।

कौनसे स्किल चाहिए: कंटेंट राइटिंग शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कंटेंट लिखना और उसके ग्रामर को ठीक करना आना चाहिए।

कौनसे सामान की जरूरत है: कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

कितने पैसे कमा सकते हैं: यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने वर्ड का लिखते है, अगर आप रोज 1000 वर्ड का कंटेंट लिखेंगे तो महीने के 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

क्लाइंट को कई प्रकार के कंटेंट की जरूरत होती है जैसे की ब्लॉग, स्क्रिप्ट, फ्लायर, ब्रोशर, इत्यादि। अगर आपको कंटेंट राइटिंग आता है तो आप सभी प्रकार के कंटेंट लिख सकते हैं।

4) ग्राफ़िक डिज़ाइन का बिज़नेस 

ग्राफ़िक डिज़ाइन  business ideas in hindi 

अगर आपके पास ग्राफ़िक डिज़ाइन का स्किल है तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइन बिज़नेस को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइन बिजनेस में आपको क्लाइंट के लिए उनकी जरूरत की हिसाब से आपको ग्राफिक्स या इमेज बनाना होता है और प्रति ग्राफिक्स के हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अगर आपके पास ग्राफिक डिजाइन का स्किल नहीं है तो आप यूट्यूब से कुछ ही महीने में ग्राफिक डिजाइन का स्किल सीख सकते हैं।

कौनसे स्किल चाहिए: ग्राफिक डिजाइन और ग्राफिक बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टूल जैसे की Adobe Illustrator, Canva इत्यादि।

कौनसे सामान चाहिए: आपके पास एक लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और ग्राफिक बनाने वाला टूल होना चाहिए।

कितना कमा सकते हैं: आप हर एक ग्राफिक के लिए 300 से 500 रुपए चार्ज कर सकते हैं, अगर आप रोज का 3 ग्राफिक भी बनाते हैं महीने के 45 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइन बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की इसे शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।

इस बिजनेस को आप कहीं से भी कर सकते हैं बस आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए।

5) SEO सर्विस का बिजनेस 

SEO एजेंसी 

किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे की गूगल पर रैंक करने के लिए SEO प्रोसेस की जरूरत पड़ती है इसलिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनीज SEO service का इस्तेमाल करती हैं।

अगर आपके पास SEO का अच्छा ज्ञान है तो आप अपने घर से ही एक दो क्लाइंट को SEO सर्विस देना शुरू कर सकते हैं और उसके हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

नोट: SEO का इस्तेमाल ऐसे वेबसाइट को रैंक करने के लिए न करें जिससे किसी का भी नुकसान होता हो।

अगर आपके पास SEO का स्किल नहीं है तो इसे आप यूट्यूब पर विडियो देखकर और ब्लॉग पढ़कर कुछ ही महीनों में सीख सकते हैं।

कौनसे स्किल चाहिए: SEO, WordPress, और रिसर्च की अच्छी जानकारी आपको होनी चाहिए।

कौनसे सामान चाहिए: SEO का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

कितना कमा सकते हैं: SEO का सर्विस देकर आप महीने 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

SEO की डिमांड आने वाले समय में और भी बढ़ेगी इसलिए अगर आप अभी शुरू करेंगे आपको अच्छा खासा फायदा हो सकता।

6) कंसल्टेंसी का बिजनेस 

अगर आप किसी विषय के विशेषज्ञ हैं तो कंसल्टेंसी का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

Consultancy बिजनेस में आपको क्लाइंट को जरूरी विषय पर परामर्श प्रदान करना होगा यानी अगर आपको SEO आता है तो आपको उन्हें यह बताना होगा कि वे कैसे SEO से अपने वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं।

आप हर एक परामर्श के लिए 500 से लेकर 10,000 रुपए या उससे भी अधिक चार्ज कर सके हैं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की आपको उस विषय के बारे में कितना पता है।

कौनसे स्किल चाहिए: आपको बातचीत, किसी विषय पर अच्छी पकड़, और इंटरनेट का इस्तेमाल करना आना चाहिए।

कौनसे सामान लगेंगे: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

कितना कमा सकते हैं: अगर आप हर एक परामर्श के लिए 500 रुपए भी चार्ज करते हैं और प्रतिदिन 3 परामर्श भी देते हैं तो महीने का आप 40 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास अगर स्मार्टफोन और इंटरनेट भी है तो भी शुरू कर सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने से लोगों को परामर्श दे सकते हैं।

7) विडियो एडिटिंग का बिजनेस

आज के समय में वीडियो कंटेंट को लोग सबसे अधिक देखते हैं इसलिए इसका डिमांड काफी अधिक है। यह सबसे बेस्ट online zero investment business ideas in hindi में से एक है।

अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग का स्किल है तो आप क्लाइंट के लिए जरूरत के हिसाब से वीडियो एडिट कर सकते हैं और उसके हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

कौनसे स्किल चाहिए: वीडियो एडिटिंग 

कौनसे सामान चाहिए: आपके पास लैपटॉप, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

कितना कमा सकते हैं: अगर आप एक वीडियो एडिट करने के लिए 2000 रुपए चार्ज करते हैं तो महीने के 60,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

विडियो एडिटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए उसके बाद कहीं से भी वीडियो एडिटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको विडियो एडिटिंग नही आता है तो इसे आप अपने घर से ही यूट्यूब पर देखकर सीख सकते हैं।

8) सफाई का सर्विस 

लोग अपने कामों में इतना व्यस्त रहते हैं की उन्हें अपने घरों की सफाई का समय नहीं मिलता है इसलिए वे सफाई सर्विस लेना पसंद करते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का एडवांस स्किल होना जरुरी नहीं है बस सफाई करना आना चाहिए। 

सफाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप अपने आसपास के इलाकों में सफाई का सर्विस देना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

कौनसे स्किल चाहिए: सफाई करने का स्किल 

कौनसे सामान चाहिए: सफाई करने के सामान जैसे की पोछा, झाड़ू, और साफ़ करने का कपडा 

कितना कमा सकते हैं: सफाई के बिज़नेस से आप महीने के 30 – 40 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

जो थोड़ा बड़े सफाई का सर्विस देने वाली कंपनी होती है वह काफी अधिक पैसे चार्ज करती है इसलिए शुरू में आपको कम से कम पैसे में सफाई का सर्विस देना चाहिए। 

9) स्मार्टफोन रिपेयरिंग का बिज़नेस 

सेल फोन रिपेयरिंग सबसे अधिक लाभदायक zero investment business ideas में से एक है। हाल के एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में हर दो सेकंड में एक सेल फोन टूट जाता है। अगर आपको स्मार्टफोन रिपेयर करने का ज्ञान है तो आप लोगों के ख़राब फ़ोन को ठीक करना का सर्विस दे सकते हैं। 

अगर आपके घर में खाली जगह है तो आप वहीं पर फ़ोन रिपेयर कर सकते हैं इससे आपको भाड़े पर कोई भी रूम लेने की जरूरत नहीं होगी। स्मार्टफोन रिपेयरिंग बिज़नेस को ऐसे जगह पर खोलें जहां भीड़ भाड़ ज्यादा है इससे आपके पास अधिक कस्टमर आ सकते हैं।  

कौनसे स्किल चाहिए: मोबाइल फ़ोन रिपेयर करने का स्किल 

कौनसे सामान चाहिए: फ़ोन को रिपेयर करने का सामान आपके पास होना चाहिए 

कितना कमा सकते हैं: स्मार्टफोन रिपेयरिंग के बिज़नेस से आप महीने के 40 – 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

आप जितना अच्छा सर्विस अपने कस्टमर को प्रदान करेंगे उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन के रिपेयरिंग बिज़नेस को ऑनलाइन भी प्रचार कर सकते हैं और अधिक कस्टमर तक अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते हैं। 

10) सोशल मीडिया मैनेजमेंट 

भारत में 50 करोड़ से भी अधिक सोशल मीडिया यूजर हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक (मेटा), और लिंकेडीन ये सबसे प्रषिद्ध सोशल मीडिया हैं। अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया को मैनेज करने का अनुभव है तो आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं। 

अगर आपके पास इंस्टाग्राम को मैनेज करने का अनुभव है तो आप क्लाइंट्स के इंस्टाग्राम पेज को मैनेज कर सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है। 

कौनसे स्किल चाहिए: किसी एक सोशल मीडिया को मैनेज करने का स्किल 

कौनसे सामान चाहिए: स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए 

कितना कमा सकते हैं: सोशल मीडिया मैनेजमेंट बिज़नेस से आप महीने के 40 – 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

लेकिन किसी भी ऐसे क्लाइंट के सोशल मीडिया को न मैनेज करें जो की गलत तरीके का प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करता है। सोशल मीडिया मैनेजमेंट का सर्विस शुरू करने से पहले आप अपना खुद का एक सोशल मीडिया पेज बना लें और उसपर अच्छा खासा फोल्लोवेर बढ़ा लें। 

अन्य बिज़नेस आइडियाज :

कम पैसे में अच्छा बिजनेस कैसे करें बताएं?

घर बैठे कौनसा बिज़नेस करें? ₹70,000 हर महीने कमाएं

निष्कर्ष 

आज के समय में खुद का एक बिज़नेस होना बहुत जरुरी है। लेकिन अगर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आप ऊपर बताये गए किसी भी एक zero investment business in hindi को चुन सकते हैं और जीरो निवेश वाले बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। 

कुछ ऐसे भी बिज़नेस हैं जिसे शुरू करने के लिए आपके पास स्किल होना चाहिए तो कुछ को शुरू करने के लिए आपको स्किल की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो शुरू में आपको अकेले ही बिज़नेस को शुरू करना होगा लेकिन पैसे आने के बाद खुद की एक टीम बना सकते हैं। 

हमें आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सवाल 0 investment business ideas in hindi का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा। 

FAQ 

Q: जीरो इन्वेस्टमेंट में कौन सा बिजनेस करें?

Ans: जीरो निवेश में आप निचे बताये गए बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं : 
ब्लॉग्गिंग 
यूट्यूब 
एफिलिएट मार्केटिंग 
कंसल्टेंसी सर्विस 
कंटेंट राइटिंग 

Q) भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans: भारत में सबसे अच्छे बिज़नेस को निचे बताया गया है : 
यूट्यूब
कैटरिंग बिजनेस
डिजिटल मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग
मशरूम फार्मिंग बिजनेस

Q: खुद का रोजगार कैसे करें?

Ans: खुद का रोजगार शुरू करने  के लिए एक टॉपिक रिसर्च करें फिर उसके मार्किट डिमाडं को समझें और बजट बनायें उसके बाद आप खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment